क्या कश्मीर मुद्दे पर शिवसेना समझौता कर रही हैं?
किरीट सोमैया का सवाल
भाजपा नेता किरीट सोमय्या ने शिवसेना पर प्रहार करते हुए सवाल उठाया की शिवसेना कश्मीर में फिरसे ३७० कलम जारी करना चाहती हैं क्या? महाराष्ट्र में कुर्सी कायम रखने के लिए शिवसेना ने अपने सिद्धांतों के साथ समझौता किया हैं, ऐसा आरोप भी किरीट सोमय्या ने किया हैं.अपने दुसरे ट्वीट में किरीट सोमैय्या ने जीतेन्द्र अव्हाड के गेट वे ऑफ़ इंडिया पर हुए निदर्शनों में शामिल होने की आलोचना की हैं.
शिवसेना नेता संजय राऊत ने मुंबई में गेट वे ऑफ़ इंडिया पर "कश्मीर को चाहिए आज़ादी" पोस्टर विवाद पर समर्थनकारियों का समर्थन किया हैं. अपने ट्वीट में किरीट सोमैय्या ने सवाल उठाया की क्या शिवसेना कश्मीर मैं ३७० कलम फिरसे जारी करना चाहती हैं?
जेएनयू में हुए हिंसाचार के निषेध में शिवसेना नेता संजय राउत ने, रात के अंधेरेमें चोर, लुटेरे, आतंकी जाते हैं ऐसी टिपण्णी की थी.
'Free Kashmir' demonstrations!!!??? at Gate way of India, Mumbai. this JNU demonstrations supported by Shivsena Congress NCP govt.. Minister Jitendra Awhad also participated. I filled complaint with Police. Police assured investigation @BJP4India @BJP4Maharashtra pic.twitter.com/PfcXfu22mu— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) January 7, 2020
जेएनयू हिंसाचार के बाद गेट वे ऑफ़ इंडिया पर हुए प्रदर्शन मैं स्वतंत्र कश्मीर के पोस्टर लहराए गए थे. भूतपूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा हैं. इसी दौरान संजय राउत "ये पोस्टर्स कश्मीर को बन्धनोंसे मुक्त करने के उद्देश्य से दर्शाये गए हैं ऐसा दावा किया हैं.
Labels
Maharashtra

Post A Comment
No comments :