Video: विमान पायलट की सजगता से बची 52 लोगों की जान
एयर कनाडा एक्सप्रेस के पायलट की सूझ बूझ से विमान में सफर कर रहे 49 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों की जान बाल बाल बच गयी. टेकऑफ करते समय विमान के लैंडिंग गियर के एक पहिये से चिंगारीयां निकलने लगी, उसके बाद विमान का पहिया अलग हो गया. यह हादसा 3 जनवरी को हुआ.
खिड़की की तरफ बैठे एक यात्री ने इस घटना की वीडियो बनाकर उसे ट्वीट कर दिया. उसके ट्वीट के बाद यह घटना दुनिया के सामने आयी.
VIDEO Air Canada Jazz #AC8684 to Saguenay lost their inside left main landing gear wheel as it departed Montreal yesterday. Sparks were seen prior to separation. The flight returned safely to Montreal. pic.twitter.com/9T7mgNnUup— Tom Podolec Aviation (@TomPodolec) January 4, 2020
घटना के सामने आने के बाद कुछ यात्रियों द्वारा पायलट को इसकी जानकारी दे दी गयी. उसके बाद कृ मेंबर्स ने मदद मांगी. दो घंटे तक हवा में चक्कर लगाने के बाद एयर कनाडा एक्सप्रेस का विमान मॉन्ट्रियल से बागोटविले पर सकुशल उतारा गया.
इसमें एयर कनाडा की सहायक कंपनी - जैज एविएशन फ्लाइट में चालक दल के तीन सदस्यों के साथ 49 यात्री सवार थे. जब तक विमान हवा में था तब तक सभी प्रवासियों के होश उड़े हुए थे.
EXTENDED VIDEO Air Canada Jazz #AC8684 to Saguenay lost a wheel as it departed Montreal yesterday. Sparks were seen prior to separation. The flight returned safely to Montreal.— Tom Podolec Aviation (@TomPodolec) January 4, 2020
Video shows departure & wheel falling off, passengers being calm and a smooth landing. pic.twitter.com/o9ey0baikJ
पायलट की हिम्मत और सजगता से विमान लप सुरक्षित रूप से उतारा जा सका. विमान का एक पहिया निकल जाने के बाद भी कोई भी घायल नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचाने के लिए दुसरे विमान की व्यवस्था की गयी.
देखिये पूरा वीडियो.

Post A Comment
No comments :