Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

इरान के `उस` हमले में अ्मरीका के 100 सैनिक हुए थे घायल

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का झूठ फिर हुआ उजागर

File Photo
नई दिल्ली - अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प झूठ बोलने में काफी माहीर कहे जाते है. उन पर अमरीका का सबसे झूठा राष्ट्रपति होने का आरोप भी उनके विरोधी लगाते है. इसी तरह उनका एक और झूठ पकड़ा गया है. इरान की ओर से हुए हमले में अमरीका का एक भी सैनिक घायल नही हुआ, ऐसा दावा ट्रम्प ने किया था. लेकिन अब उस हमले में 100 से अधिक सैनिक घायल होने की पुष्टि खुद पेन्टागाॅन ने की है.

अमरीका की ओर से पिछले महिने की शुरुआत में एक ड्रोन हमले में इरान की सबसे ताकतवर आर्मी कुद्स सेना के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी गई थी. कासिम सुलेमानी मध्य-पूर्व में अमरीका के हितो के खिलाफ काम करने का आरोप अमरीका की ओर से बार-बार किया गया था. साथ ही अमरीकी सैनिकों पर हो रहे हमलों को अमरीका ने सुलेमानी को ही जिम्मेदार ठहरा रहा था.

जब कासिम सुलेमानी इराक में थे, तब बगदाद में उनके काफिले पर ड्रोन से हमला कर अमरीका ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इरान आगबबुला हो उठा था. सुलेमानी की अंत्येष्टि में हजारो की ताताद में लोग जूटे थे. इरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयातुल्लाह अली खामेनेई इसे इरान की सार्वभौमिकता पर हमला करार देते हुए इसका करारा जवाब देने की धमकी दी थी.

इसके बाद इरान की सेना की ओर से इराक स्थित अमरीकी आर्मी बेस पर मिसाइल से हमला किया गया था. इस हमले में कम से कम 80 सैनिक मारे जाने का दावा इरान की सेना की ओर से किया गया था. लेकिन उस समय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आॅल इज वेल बताते हुए इस हमले में एक भी अमरीकी सैनिक के घायल ना होने की पुष्टि की थी.

लेकिन इस हमले में अमरीका के कम से कम 109 सैनिक घायल होने की बात अमरीका की सर्वोच्च रक्षा एजन्सी पेन्टॅगाॅन ने मान ही है. इन घायल सैनिकों में से ज्यादातर को सीर को चोटें आई. साथ ही कई सैनिकों को सीरदर्द, चक्कर और आंखों से कम दिखने की शिकायतें आ रही थी.

हालांकि,  इस हमले में किसी के हताहत होने की बात से पेन्टॅगाॅन ने नकार दिया है. घायल सैनिकों में कुछ सैनिक फिर से सेना में दाखिल होने का दावा भी इस संस्था की ओर से किया गया है. लेकिन पेन्टॅगाॅन के इस खुलासे से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प फिर एक बार झूठ बोलते हुए पकड़े गए  है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]