Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

मनीष सिसोदिया ने भाजपा को पढ़ाया देशभक्ति का पाठ

कहा देशभक्ति माने बेहतरीन शिक्षा, अस्पताल, बिजली और पानी की आपूर्ति



नई दिल्ली - हिंदू-मुस्लिम ध्रुवीकरण, शाहीन बाग, भारत-पाकिस्तान, इस तरह के विषैले प्रचार के बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा के चुनाव में चारो खाने चित कर दिया. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने खुद को राष्ट्रवादी और आम आदमी पार्टी को राष्ट्रविरोधी दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. लेकिन फिर भी दिल्लीवासियों ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की झोली में भर-भर कर मतों का दान दिया.

11 फरवरी को हाथ आए नतीजों से यह अब तय हो गया है कि, दिल्ली विधानसभा में फिर एक बार सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और उस सरकार का नेतृत्व अरविंद केजरीवाल करेंगे. इस सरकार में भी मनीष सिसोदिया को काफी अहमियत मिलेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है.

इस सफलता के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के दूसरे शिर्षस्थ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा को राष्ट्रभक्ति क्या है, इसका पाठ पढाया है. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, केवल राष्ट्रवाद की बातें करने से कोई राष्ट्रवादी नहीं होता, बल्कि राष्ट्रवाद वह है जो जनता को बेहतरीन शिक्षा, उच्च सुविधाओं से लैस अस्पताल देना.

सिसोदिया ने आगे कहा कि, लोगों की जो बुनियादी जरुरतें है, जैसे बिजली, पानी, अच्छी सड़कें, ड्रेनेज सिस्टम यह अच्छी तरह से देकर लोगों की समस्याओं को कम करना, यही असली राष्ट्रवाद है. दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो भी काम किया है, वह किसी और सरकार ने नहीं किया है. इसी का नतीजा है कि, दिल्ली की जनता ने फिर एक बार आम आदमी पार्टी पर अपना भरोसा जता दिया है.

धार्मिक ध्रुवीकरण की राजनीति को नकारते हुए दिल्लीवासियों ने विकास के पाले में अपना रुझान दिखाया है. इसलिए जो भी धर्म की राजनीति करना चाहें वे अब अपना एजेंडा बदल दें, ऐसा कहते हुए सिसोदिया ने भाजपा पर निशाना साधा है. 
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]