Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

मानव तस्करी के मामले में मुंबई देश में अव्वल

महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे का भी समावेश


मुंबई - `मुंबई`... एक ऐसा शहर जिसे देश की आर्थिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है. दो करोड़ से अधिक की आबादी वाला यह शहर अब एक और बदनाम विषय पर पहचाना जाने वाला है. एनसीआरबी की ओर से गठित एक समिति के रिपोर्ट के मुताबिक देश में मानव तस्करी के मामले में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई अव्वल है. मुंबई के साथ-साथ देश के कई शहर इस घिनौने काम में काफी अग्रेसर है.

मानव तस्करी को आज के मानवी सभ्य समाज पर एक भद्दा दाग कहा जाए को गलत नहीं होगा. आज के आधुनिक युग में मनुष्यों की खरीद-बिक्री किसी हाल में समर्थनीय नहीं हो सकती. इसके विरोध में कई कड़े कानून भी बनाए गए है. लेकिन आज भी मानवी तस्करी होती है, यह सरकारों और समाज के लिए शर्मिंदगी की बात है. इस शर्मिंदगी को सूरज की रोशनी में लाने का काम इस रिपोर्ट में किया या है.

देश में मानवी तस्करी को लेकर जांच की मांग पिछले कई वर्षों से हो रही थी. इस मांग पर संज्ञान लेते हुए वर्ष 2011 में सरकार की ओर से नेशनल क्राइम रेकाॅर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया. इस समिति की ओर से वर्ष 2011 से लेकर 2019 तक मानव तस्करी पर अनुसंधान कर एक रिपोर्ट तैयार की.

इस रिपोर्ट को हाल ही में प्रकाशित किया गया, जिसमें कई सारे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, मानव तस्करी में ज्यादातर बच्चे और महिलाओं की ही तस्करी की जाती है. बच्चों की तस्करी बाल मजदूरी और भिख मांगने के लिए तथा महिलाओं की तस्करी देह व्यवसाय के लिए की जाती है.

इस मानवी तस्करी में देश के कुछ शहरों की काफी बदनूमा तस्वीर सामने आई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे अधिक मानवी तस्करी होती है. मुंबई ने मानव तस्करी के मामले में देश में अव्वल नंबर हासिल किया है.

मुंबई के बाद मानवी तस्करी में कोलकाता दूसरे नंबर पर है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में वर्ष 2017 में मुंबई में 4 हजार 718, वर्ष 2018 में 5 हजार 201 मानवी तस्करी के मामले सामने आए है. यह आंकड़े मुंबई की एक शहर के तौर पर छवि काफी धूमिल करता है.

इस रिपोर्ट में मुंबई के बाद महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे शहर का भी नंबर आता है. पुणे शहर में वर्ष 2017 में 2 हजार 576, वर्ष 2018 में 2 हजार 504 मानव तस्करी के मामले सामने आए थे. यह सारी घटनाएं मानवी समाज की तेजी से गिरती हुई नैतिकता को उजागर करने के लिए काफी है.

जितने भी मानव तस्करी के मामले सामने आए है, उनमें ज्यादातर यौन शोषण, बाल कामगारों से श्रम लेना या लड़कियों की जबरदस्ती से शादी ऐसे मामले है. मानवी तस्करी को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की तत्परता तथा समाज की जनजागृति काफी आवश्यक है, वर्ना कई मासूम जिंदगियां इसी तरह कुर्बान होती रहेगी.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]