20 फरवरी से दिल्ली में होगी 10वीं भारतीय छात्र संसद
एमआईटी-डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल कराड की जानकारी
पुणे - विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की संसद और महान लोकतंत्र का महत्व बताने वाली एक भव्य भारतीय छात्र संसद दिल्ली के विज्ञान भवन में 20 से 23 फरवरी के दौरान होने जा रही है. चार दिन और विभिन्न आठ सत्रों में संपन्न होने वाली इस छात्र संसद का उद्घाटन देश के उपराष्ट्रपति वैंकेय्या नायडु करेंगे. एमआईटी-डब्ल्यूपीयू तथा एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्मेंट के संयुक्त तत्वावधान में इस छात्र संसद का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी एमआईटी-डब्ल्यूपीयू के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राहुल कराड ने दी.
छात्र संसद के संदर्भ में आयोजित प्रेस वार्तालाप में राहुल ने यह जानकारी दी. इस समय एमआईटी-एसओजी तथा छात्र संसद से जूड़े लोग उपस्थित थे. राहुल कराड ने बताया कि, यह छात्र संसद देश के छात्रों को लोकतंत्र तथा लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर संसद के संदर्भ में जानकारी देने में अहम साबित होगी. साथ ही छात्रों के विभिन्न प्रश्नों पर यहां विचारमंथन किया जाएगा.उन्होंने बताया कि, छात्र संसद के उद्घाटन कार्यक्रम को राकां के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, लोकसभा के पूर्व सभापति शिवराज पाटिल, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी उपस्तित रहेंगे. साथ ही संतूरवादक पं. नीलाद्री कुमार, विख्यात कम्प्युटर विशेषज्ञ पद्मभूषण डॉ. विजय भटकर, एमआईटी-वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. डॉ. विश्वनाथ कराड आदि उपस्थित रहेंगे.
इस संसद का समापन 23 फरवरी की दोपहर को होगा. इस समय भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणव मुखर्जी प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. पद्मविभूषण डॉ. कर्ण सिंह, भारत सरकार के युवक कल्याण एवं क्रीडा राज्यमंत्री किरेन रिजिजु उपस्थित रहेंगे. साथ में वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री राजदीप सरदेसाई, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एन. संतोष हेगडे, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण कुंवर नटवर सिंह की भी उपस्थिति रहेगी.
डॉ. कराड ने बताया कि, छात्र संसद में कुल 8 सत्र होंगे. इसमें देश के कई जानी-मानी हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा. इन आठ सत्रों में से पहले सत्र में सोशल मीडिया और सेलिब्रेटी, दूसरे सत्र में हम कहां जा रहे है - जाति से वर्ग की और या वर्ग से जाति की ओर, तिसरे सत्र में विद्रोह, आतंकवाद और नक्सलवाल - कारण और चुनौतियां, चौथे सत्र में 5 ट्रिलियन डॉलर्स की अर्थव्यवस्था - संभावना और चुनौतियां, पांचवे सत्र में आबादी की अरब तक की बढ़ोतरी - हम दो हमारे दो सफल हुआ क्या, छठे सत्र में यंग इंडिया 2030 तक भूख और गरीबी निर्मूलन संभव है क्या, सातवे सत्र में भारत और उभरती हुई वैश्विक अर्थव्यवस्था तथा आठवे सत्र में स्वातंत्र्योत्तर सात दशकों में - भारत अपने आप को कहां देखता है. इसके अलावा तीन नेटवर्किंग के सत्रों का आयोजन किया जाएगा.
इस छात्र संसद में 29 राज्यों में स्थित 450 विश्वविद्यालयों के 30 हजार महाविद्यालयों से दो हजार छात्र शामिल होने जा रहे है. साथ ही 200 विश्वविद्यालयों के 90 हजार छात्र वेबकास्टिंग के माध्यम से शामिल होंगे. आठ विभिन्न विश्वविद्यालयों के आठ कुलगुरु इस संसद में सीधे तौर पर हिस्सा लेंगे. साथ ही आदर्श सभापति पुरस्कार, आदर्श मुख्यमंत्री पुरस्कार और आदर्श युवा विधायक पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा, ऐसी जानकारी डॉ. राहुल कराड ने दी.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :