Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पाकिस्तान में दाने-दाने को तरस रहे है लोग

जमाखोरी के चलते अनाज की किल्लत से गरिबों में भूखमरी

File Photo

नई दिल्ली - पूरी दुनिया में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला तथा उसी आतंकवाद के बारूद के ढेर पर बैठा हुआ पाकिस्तान इस समय दाने-दाने को मोहताज दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ महिनों से बड़ी मात्रा में अनाज और खाने-पीने की चीजों की पाकिस्तान में जमाखोरी की गई, जिससे इन चीजों के दाम आसमान छू रहे है. इस स्थिति मेंं पाकिस्तान के गरीब लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है.

पहले पाकिस्तान में आटे का गंभीर संकट पैदा हो गया था. इस कारण से आटे के लिए लोगों को लम्बी लम्बी लाइनों में लगना पड़ा. आटे के संकट से पाकिस्तान के सबसे गरीब परिवारों को भूखमरी का सामना करना पड़ा. इस संकट का सबसे ज्यादा सामना पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा राज्य को सहना पड़ा. आटे के संकट के चलते यहां पर नान बनाने वाली कई फैक्ट्रियां बंद हो गई, जिससे लोग नान को तरसने लगे थे.

यह संकट इतना गंभीर हुआ था कि, खुद केंंद्र सरकार को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी पड़ी. हाालंकि, सरकार ने अब यह संकट खत्म होने का दावा किया है, लेकिन वास्तविकता में यह संकट आज भी बरकरार है, जिससे लोगों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है.

आटे का यह संकट खैबर पख्तुनख्वा के अलावा बलोचिस्तान में भी पहुंच गया है. वहां पर भी आटे की किल्लत से लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट के चलते कई शहरों के नानबाई (बेकरी चालक) हड़ताल पर चले गए है. इन हड़ताली बेकरीचालकों पर सरकार का कार्रवाई का डंडा चल रहा है. जिससे स्थिति और भी गंभीर बन गई है.

- पाकिस्तानीयों के लिए शक्कर भी हुई कड़वी
यह आटे का संकट खत्म भी नही हुआ था कि, पिछले कुछ दिनों से शक्कर की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. किल्लत के चलते शक्कर पाकिस्तानीयों को शक्कर की कड़वाहट सहनी पड़ रही है. शक्कर की किल्लत से लोगोंं को चाय भी फीकी पीनी पड़ रही है.

पाकिस्तान में जगह-जगह पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शक्कर जब्त की जा रही है. लेकिन इस कार्रवाई से व्यापारियों में खासा गुस्सा व्यक्त हो रहा है. क्योंकि उनका कहना है कि, यह जमाखोरी नही है. शक्कर की कमी के चलते दाम बढ़े है. 

शक्कर के दाम बढ़ने से किसी भी कार्यक्रम में दिए जाने वाले भोजन की मिठास कम हो गई है. साथ ही लोगों को बगैर शक्कर के ही दिन गुजारने पड़ रहे है. यह पूरा संकट जल्द खत्म नहीं हुआ तो आने वाले समय में पाकिस्तान में खाद्य दंगे भी भड़कने का अंदेशा जताया जा रहा है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]