बलोच विद्रोहियों के हमले में पाकिस्तान के 16 जवान हुए ढेर
बलोचिस्तान लीबरेशन आर्मी के जांबाजों ने दिया कार्रवाई को अंजाम
File Photo
इस कार्रवाई के संदर्भ में अब तक पाकिस्तान सरकार और सेना की ओर से अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन पाकिस्तानी सेना में काफी हड़कम्प मच गया है. अंतरराष्ट्रीय वृत्त संस्था एएनआई ने इसके संदर्भ में बलोच विद्रोहियों के सूत्रों से खबर को सार्वजनिक किया है.
बलोचिस्तान के सिंगसिला इलाके में पाकिस्तानी सेना का कैम्प स्थित है. इस कैम्प पर बलोच विद्रोहियों ने हमला बोल दिया. हमले में कम से कम 16 पाकिस्तानी सैनिकों के ढेर होने की खबर है, जबकि यह आंकड़ा इससे भी ज्यादा हो सकता है. खास बात यह कि, विद्रोहियों ने खुद इस हमले का विडियो निकाल कर उसे सोशल मीडिया पर वाइरल किया है.
ज्ञात हों कि, भारत के बटवारे और पाकिस्तान बनने के कुछ महिने बाद पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठ करते हुए बलोचिस्तान को पाकिस्तान में जोड़ लिया था. तभी से पाकिस्तान बुरी तरह से बलोचिस्तान का शोषण कर रहा है. पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेन्सी आईएसआई बलोचियों पर जुल्म ढा रही है.
बलोचिस्तान प्रांत में प्रचूर मात्रा में तेल, गैस और खनिज के भंडार है. लेकिन पाकिस्तान बुरी तरह से इसका दोहन कर बलोचिस्तान के लोगों को बदहाल रखने का काम कर रहा है. इसी का नतीजा है कि, बलोचिस्तान में पिछले सात दशकों से स्वतंत्रता की मांग हो रही है.
पाकिस्तानी सेना के जुल्मो-जब्र से तंग आकर कुछ दशकों पहले जांबाज बलोचियों ने विद्रोह करते हुए हाथों में हथियार थाम लिए है. तभी से बलोच विद्रोहियों और पाकिस्तानी सेना मेंं हिंसक झड़पें होती रहती है. इसी का नतीजा है कि, पिछले कुछ दशकों से हजारो बलोच नागरिकों को पाकिस्तान ने उठाकर उन्हें मौत की नींद सुला दी है.
पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान बलोचिस्तान में चीन की मदद से ग्वादार पोर्ट को विकसित कर रहा है. साथ ही चीन-पाकिस्तान इकोनाॅमिक काॅरिडोर (सीपेक) के माध्यम से भी पाकिस्तानी सेना बलोचिस्तान पर अपनी धाक जमाना चाहता है. इसका बलोची नागरिक पुरजोर विरोध कर रहे है.
विद्रोह की इस आग को बुझाने के लिए पाकिस्तानी सेना अब नीचता की हद पार कर चुकी है. क्योंकि सेना अब महिलाओं और बच्चों को भी जान से मारने के लिए नहीं हिचकिचाती. बलोचिस्तान में पाकिस्तान अपनी सेना के माध्यम से मानवाधिकारों का बर्बरता से उल्लंघन कर रहा है. इसे लेकर पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी किरकिरी भी हुई है, लेकिन पाकिस्तान है कि बाज आने को तैयार नहीं है.
पाकिस्तान के इस बर्बरता के खिलाफ बलोच विद्रोही पाकिस्तानी सेना पर हमले कर अपना स्वतंत्रता आंदोलन जारी रखे हुए है. इस घटना से फिर एक बार बलोचिस्तान में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन और बलोचियों के स्वतंत्रता आंदोलन को वैश्वि स्तर पर उजागर होने में सहयोग मिलेगा.
Labels
International
Post A Comment
No comments :