अमरीका और तालिबान शांति समझौते के लिए हुए तैयार
एक-दूसरे को नेस्तोनाबूत करने के चक्कर में दोनों ने टेके घूटने
File Photo
इस बातचित के संदर्भ में अमरीका के विदेश मंत्री माइक पाॅम्पियो ने एक बयान देकर बातचित की पुष्टि की है. उधर तालिबान ने भी बयान देकर यह समझौते के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों साक्षीदार रखा जाएगा.
इस बातचित से पहले अमरीका और तालिबान में एक सप्ताह का युद्धविराम घोषित किया गया है, जोकि 22 फरवरी से लागु होगा. इस बीच अफगानिस्तान की सरकार ने भी इस शांति समझौते को लेकर काफी खुशी जाहीर की है.
ज्ञात हों कि, नाइन-एलेवन को अमरीका पर हुए हमले के बाद से ही अमरीका और तालिबान के बीच तनाव काफी चरम पर पहुंच गया था. इसके बाद अमरीका ने तालिबान के साथ युद्ध छेड़कर उनकी सत्ता को अफगानिस्तान से उखाड़ फेंका था.
तालिबान ने भी अफगानिस्तान में अमरीकी सेनाओं पर अब तक कई हमले किए, जिसमें कई अमेरीकी सैनिकों की जिंदगी छीनी है. पिछले 18 वर्षों से अमरीका और तालिबान में एक अप्रत्यक्ष रूप से युद्ध चल रहा है, जिसमें दोनों काही काफी नुकसान हुआ.
पिछले डेढ़ दशक के दौरान अमरीका भी कभी तालिबान के खिलाफ 100 प्रतिशत तक सफलता हासिल नहीं कर सका. अमरीका पिछले कई वर्षों से अफगानिस्तान से निकलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसे यह संभव नही हुआ है. लेकिन इस शांति समझौते के चलते अब यह बात मुमकिन लग रही है.
Labels
International
Post A Comment
No comments :