इरान में 5.7 रिश्टर स्केल का भूकंप, तुर्की में नौं लोगों की मौत
इरान और तुर्की में मिलकर दर्जनों लोग घायल
नई दिल्ली - इरान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में रविवार को 5.7 रिश्टर स्केल तीव्रता का भूकंप आया, जिससे इरान से सटे तुर्की के इलाकों में कम से कम नौं लोगों की मौत की खबर है. इस प्राकृतिक आपदा में इरान और तुर्की के दर्जनों लोग घायल भी हुए है.
सूत्रों ने बताया कि, रविवार को उत्तर पश्चिमी इरान में अचानक लोगों को भूकंप के झटके महसूस होने लगे, जिससे लोग काफी घबरा गए. कई लोग तो घरों से बाहर निकल आए. लेकिन जो ऐसा नहीं कर सकें ऐसे लोगों की मौत हो गई. इस भूकंप में इरान और तुर्की के कुल मिलाकर 100 से अधिक लोग घायल हो गए.
तुर्की के एक चैनल ने दावा किया कि, इरान सीमा से सटे वान प्रांत में कई घर इस भूकंप से तबाह हो गए. इस भूकंप का केंंद्र इरान के एक गांव हबास-ए-ओलया के समीप बताया जा रहा है. इस भूकंप में तुर्की के नौं लोगों की मौत हो गई, जबकि इरान के करीब 65 और तुर्की के 37 लोग घायल हुए है.
हालांकि, सरकारी सूत्रों का कहना है कि अब तक किसी के मलबे में दबे होने की खबर तो नहीं है, लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा जताया जा रहा है. ज्ञात हों कि, वर्ष 2017 में इरान में आए 7.2 रिश्टर तीव्रता के भूकंप के चलते 600 से अधिक मौतेंं हुई थी.
Labels
International
Post A Comment
No comments :