बारहवी की परीक्षा में अब तक 151 काॅपीबाज छात्रों पर कार्रवाई
नासिक विभाग में सबसे अधिक मामले आए सामने
File Photo
पुणे - इस समय राज्य में बारहवी की परीक्षाएंं चल रही है. 18 तारीख से शुरू हुई इस परीक्षा में काॅपी रोकने के लिए शिक्षा मंडल प्रशासन की ओर से कमर कसी गई है. इसीका नतीजा है कि, अब तक राज्य में 151 काॅपीबाजों पर कार्रवाई की गई है.
राज्य में इस समय नौं परीक्षा मंडल स्थापित है, जिनके माध्यम से बारहवी की परीक्षाएं ली जा रही है. इस परीक्षा में छात्र हर हाल में सफल होने के लिए काॅपी करते है, जिसे रोकने के लिए परीक्षा मंडलों ने जमकर तैयारियां की है. इसके लिए हर जिले में उड़न दस्ते भी स्थापित किए गए है.
अब तक इन दस्तों के माध्यम से जिले में विभिन्न जगहों पर कार्रवाई की गई. जिसमें सबसे अधिक काॅपीबाज नासिक विभाग में पकड़े गए है. इसके अलावा लातूर विभाग में 34, पुणे विभाग में 27, नागपुर विभाग में 21, औरंगाबाद विभाग में 20, अमरावती विभाग में 10 तथा कोल्हापुर विभाग में 4 काॅपीबाजों पर कार्रवाई की गई.
विषयों के हिसाब से देखा जाए तो सबसे अधिक काॅपीबाज हमेशा की तरह अंग्रेजी विषय के पेपर के दिन पकड़े गए. इसके अलावा मराठी और इतर भाषाओं के पेपर में 53 और हिंदी विषय के पेपर में 16 काॅपीबाज छात्रों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
खास बात यह रही कि, अब तक मुंबई और कोंकण विभाग में एक भी काॅपीबाज को धरा नहीं गया है, जिससे यहां के परीक्षा मंडल की मुस्तैदी दिखाई देती है. शिक्षा प्रशासन ने आवाहन किया है कि, कोई भी छात्र काॅपी करने का प्रयास ना करें नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Post A Comment
No comments :