Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

एट्रोसिटी की धमकी देकर 75 लाख की रंगदारी वसूली

पुणे के डाॅक्टर की पुलिस में शिकायत


पुणे - शहर के एक मशहूर डाॅक्टर के बेटे के खिलाफ विनयभंग और एट्रोसिटी के शिकायत की धमकी देकर उनसे 75 लाख रुपयों की रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है. डाॅक्टर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मामले में डाॅ. दीपक प्रभाकर रासने (उम्र 69, निवासी तपोवन सोसाइटी, पर्वती) ने विश्रामबाग पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि, आरोपी मनोज अडसूल-अत्रे ने डाॅ. दीपक के बेटे डाॅ. साहील रासने के खिलाफ विनयभंग की शिकायत दर्ज कराई थी. साथ ही आरोपियों ने डाॅक्टर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत भी शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी थी.

अगर यह शिकायत हुई तो आपके बेटे को कम से कम तीन से 10 वर्ष की सजा हो सकती है, ऐसी धमकी देते हुए आरोपियों ने इस अपराध से बचने के लिए 1 करोड़ 30 लाख रुपयों की रंगदारी मांगने की बात डाॅक्टर ने अपनी शिकायत में कही है.

आरोपी की धमकी से डरकर शिकायतकर्ता डाॅ. दीपक रासने ने आरोपी को 54 लाख रुपये चेक से तथा 21 लाख रुपये नकद, ऐसे 75 लाख रुपये अदा किए. लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने डाॅक्टर को बकाया 55 लाख रुपयों की मांग करते हुए धमकाना शुरू किया.

इन धमकियों से तंग आकर डाॅ. दीपक रासने ने विश्रामबाग में आरोपियों के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कर आरोपी मनोज अडसूल-अत्रे को गिरफ्तार किया. इसके बाद इस पूरी घटना में नया मोड़ आ गया है. क्योंकि शिकायतकर्ता डाॅक्टर ने एक कासट नाम के व्यक्ति को मध्यस्था करने के लिए कहा था. लेकिन पुलिस की पूछताछ में आरोपी अडसूल ने खुद कासट ने ही उससे पैसे मांगने की शिकायत की है.

इस मामले में विश्रामबाग पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में और भी आरोपियों के गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]