OncoBAN: नेटवर्क मार्केटिंग के लिए एक महान उत्पाद
पुणे: नेटवर्क मार्केटिंग पर लिखे हमारे आर्टिकल्स Network Marketing: A Career Opportunity Part-2 और Network Marketing: A Career Opportunity Part-1 में देखा की किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के साथ पैसे कमाने के लिए एक बेहतर प्रोडक्ट का होना जरुरी हैं.
एक उच्च क्वालिटी प्रोडक्ट ही आपके नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की आत्मा होती हैं; और अगर वह प्रोडक्ट तुरंत रिजल्ट देने वाला हो, या हेल्थ इंडस्ट्री से सम्बंधित हो (क्यूंकि हेल्थ इंडस्ट्री के बढ़ते मार्किट पोटेंशियल को हम Part-II में स्टडी कर चुके हैं), सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह हैं कि वह consumable प्रोडक्ट हो तो आपका पैसे कमाना एकदम आसान हो जाता हैं.
ऐसे ही प्रोडक्ट की तलाश में आज भी अच्छे नेटवर्कर्स लगे रहते हैं. पर क्वालिटी प्रोडक्ट और साथ में बेहतर मार्केटिंग प्लान ना मिलने के कारण कई लोग अपने सपने को साकार करने में कामियाब नहीं हो पा रहे हैं.
एंटी-ऑक्सीडेंट क्या होते हैं और उनकी हमारे शरीर को कितनी जरुरत हैं यह जानने के लिए आपको नए जमाने में हमारे शरीर में होने वाले बदलावों को समझना होगा.
जैसे की, हमारे शरीर की सेल्फ-हीलिंग क्षमता में कमी क्यों आयी हैं? फ्री रेडिकल्स क्या हैं? बाहरी वातावरण में फैले एयर पोलुशन और प्लास्टिक पोलुशन क्या हैं? खेती में किये जाने वाले कीटनाशकों के बेजा इस्तेमाल या खान पान में मिश्रित प्लास्टिक पोलुशन का हमारे शरीर पर क्या असर हो रहा हैं?
आदि सवालों के जवाब ढूंढने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. उसके बाद ही आप OncoBAN या एंटी-ऑक्सीडेंट के महत्त्व को जान सकते हैं.
Read more....
(स्पॉन्सर्ड)
Post A Comment
No comments :