पुरंदर में नशीली पदार्थों की फैक्टरी मुंबई एटीएस ने की ध्वस्त
200 किलो एमडी ड्रग्ज बनाने की सामग्री की जब्त
File Photo
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरंदर तहसील के दिवे परिसर में संतोष आडखे नाम के व्यक्ति की श्री अल्फा केमिकल्स की फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्ज बनाए की जानकारी मुंबई एटीएस को प्राप्त हुई. इस जानकारी के बाद एटीएस हरकत में आई. एटीएस के दस्ते ने गुरुवार 20 फरवरी को फैक्ट्री समेत मुंबई के विलेपार्ले (पूर्व) इलाके में छापेमारी कर 14 किलो 300 ग्राम एमडी ड्रग्ज जब्त कर लिया. इस ड्रग्ज का बाजार मूल्य 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार है. इस कार्रवाई में एटीएस ने महेंद्र परशुराम पाटिल (उम्र 49) तथा संतोष बालासाहब आडखे (उम्र 29) को गिरफ्तार कर लिया.
इस कार्रवाई में एटीएस ने 200 किलो एमडी ड्रग्ज बनाने का कच्चा सामान जब्त कर लिया. इससे करीब 80 करोड़ का ड्रग्ज बनाया जा सकता था. इस कार्रवाई से पुणे जिले के सरकारी महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है.
आरोपियों के खिलाफ एन्टी नारकोटिक्स कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई से इस फैक्टरी की ओर स्थानीय प्रशासन की अनदेखी की इंतेहा दिखाई देती है. मामले में आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है.
Post A Comment
No comments :