भोंदू बाबा ने किया एक की परिवार की पांच लड़कियों का यौन शोषण
पुलिस ने किया बाबा को गिरफ्तार
पुणे - गुप्तधन को खोजने तथा पुत्रप्राप्ति दिलाने का लालच देकर एक भोंदू बाबा ने एक ही परिवार की पांच लड़कियों का यौन शोषण करने की चौंकाने वाली खबर पिंपरी में सामने आई है. इस घटना की शिकायत मिलने के बाद फौरन ही हरकत में आकर पुलिस ने इस भोंदू बाबा को दबोच लिया है.
किसी के विश्वास का गैरइस्तेमाल कर उसका शोषण करने की मनुष्य की प्रवृत्ति कितनी नीचे गिर सकती है, इस घटना से सामने आया है. इस घटना में दोषी भोंदू बाबा सोमनाथ कैलास चव्हाण (उम्र 35, निवासी खैरेवाड़ी, तहसील लोहा, जिला रायगढ़) है.
इस संदर्भ में पीड़ित परिवार की महिला ने पिंपरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला ने शिकायत में लिखा कि, भोंदू बाबा सोमनाथ ने उनके परिवार के सदस्यों को बताया कि, उनके घर में पुत्रप्राप्ति ना हों, इस के लिए उनके रिश्ते में आने वाली एक महिला ने करणी की है. साथ ही आपके घर में सात पेटी और घागर भरकर धन गड़ा हुआ है. इस धन को निकालने के लिए त था पुत्रप्राप्ति के लिए धार्मिक अनुष्ठान करना होगा.
इस अनुष्ठान के लिए इस भोंदू बाबा ने 3 लाख रुपये का खर्च बताया. साथ ही खुद की 11 हजार रुपये दक्षीणा भी इस परिवार से ली. घर पर छाया काले जादू का साया मिटाने के लिए नग्न पूजा करनी पड़ेगी, ऐसा झासा इसने पीड़ित परिवार के सदस्यों को दिया. यह अनुष्ठान और जाप ना करने पर घर के सारे सदस्यों की मौत होने की बात बताने से पीड़ित परिवार के सभी सदस्य डरकर अनुष्ठान के लिए तैयार हो गए.
इस बीच इस भोंदू बाबा ने नग्न पूजा के नाम 22 जनवरी से लेकर 21 फरवरी तक घर की कुल पांच बहनों को एक-एक कर अलग-अलग समय पर एक खोली में ले जाकर उनका यौन शोषण किया. इतना ही नहीं बल्कि इस भोंदू बाबा ने हर एक लड़की को धमकी दी कि, अगर उन्होंने इस घटना की जानकारी किसी को भी दी तो वह अपनी दैवी शक्ति से उन्हें तबाह कर देगा.
पीड़ित परिवार की एक महिला ने इस मामले की शिकायत पिंपरी पुलिस थाने में कराई. इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सोमनाथ कैलास चव्हाण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से आरोपी भोंदू बाबा के खिलाफ परिसर में काफी रोष व्यक्त हो रहा है.
Labels
Pune

Post A Comment
No comments :