कोरोना की गहरी दलदल में और धंसता जा रहा है चीन
राष्ट्रपती शी जीनपिंग ने भी माना अभी असली संकट बाकी है
File Photo
पिछले महिने चीन से कोरोना वाइरस के संक्रमण का संकट शुरु हुआ था. देखते ही देखते यह पूरे विश्व में फैल चुका है. अब तक पूरे विश्व में हजारो लोग इससे संक्रमित हुए है. लेकिन सबसे बड़ा खतरा चीन को सता रहा है. चीन में अब तक 75 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित होने की बात कही जा रही है. साथ ही कोरोना वाइरस से अब दुनिया भर से भी मौतें होने की खबरें आ रही है.
इस संक्रमण से निपटने के लिए चीनी सरकार एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है, लेकिन अब तक उसे इसमें सफलता मिलती नहीं दिख रही है. इस बीच चीन के राष्ट्रपति शी जीनपिंग ने सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ चाइना के पाेलित ब्यूरो में बताया कि, हालांकि, इस महामारी को रोकने में हम काफी जोर लगा रहे है, लेकिन इस संकट की चरम सीमा अभी आनी बाकी है.
शी जीनपिंग का यह बयान चीन में कोरोना वाइरस की उग्र रूप धारण कर चुकी स्थिति को दर्शाता है. इस बीच खबर यह भी है कि, चीन की जेलों में रहने वाले करीब 500 से अधिक कैदियों में भी कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. जिससे मौतों का आंकड़ा काफी बढ़ने के आसार है.
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के संदर्भ में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस घेबरेसेस ने सभी देशों को इसके संदर्भ में अपील की है. पिछले कुछ दिनों से विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक दल चीन में है और वह पिछले कई दिनों से वुहान जाने की प्रतीक्षा कर रहा है.
चीनने अब तक वुहान में प्रतिबंधात्मक उपायों का कारण देकर डब्ल्यूएचओ की टीम को वुहान जाने की अनुमति नहीं दी थी. लेकिन हाल ही में चीन ने इसके लिए हामि भरने की बात सामने आई है. जब डब्ल्यूएचओ की यह टीम वुहान से लौटकर आएंगी तभी वहां कोरोना से हुए संक्रमम का सही-सही अंदेशा लगाया जा सकता है. लेकिन तब तक चीन समेत पूरी दुनिया इसके खौफ में ही रहना पडेगा, इसमें कोई दो राय नहीं है.
Labels
International
Post A Comment
No comments :