Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार सत्र के दौरान पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी सेना की मुखालफत की

Photo - ANI

नई दिल्ली - जिनिवा में इस समय संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का सत्र आयोजित किया गया है. लेकिन जहां यह सत्र चल रहा था, उस सभागृह के बाहर कुछ प्रदर्शनकारी पाकिस्तान सरकार और सेना पर मानवाधिकारों का उल्लंघन कर मासूम लोगों का कत्लेआम करने का आरोप लगाया. इस प्रदर्शन के चलते ऐन मानविधाकर संमेलन के दौरान पाकिस्तान की काफी किरकिरी हुई.

हर एक मंच पर कश्मीर का राग अलापने की अपनी पुरानी रणनीति के तहत पाकिस्तान ने इसमें भी कश्मीर का मुद्दा उपस्थित कर भारत द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन का आरोप लगाया. वहीं सभागृह के बाहर कई लोग पाकिस्तान के किलाफ आंदोलन कर रहे थे.

इन प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्तियां लेकर पाकिस्तानी सेना द्वारा किस तरह से बलौंच नागरिकों तथा पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों पर किस तरह जुल्म कर रही है, इसकी जानकारी दी. साथ ही पाकिस्तानी सेना की कड़ी निंदा भी की. प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को पिंजरे में रखकर पाकिस्तान में किस तरह महिलाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है, इसकी जानकारी संयुक्त राष्ट्र संघ मानवाधिकार आयोग को देने की कोशीश की.

इस आंदोलन से पाकिस्तान में सभी प्रकार के धार्मिक अल्पसंख्यकों और कुछ प्रादेशिक लोगों के खिलाफ खुले आम हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघल का मामला विश्व की शक्तियों के सामने उजागर हुआ है. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने जो हाथ में तख्तियां पकड़ी थीं, उसमें साफ लिखा था कि, पाकिस्तानी सेना ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है तथा आतंकवादियों को पनाह दे रही है.

इस बीच लंदन के यूएन मुख्यालय के बाहर भी कुछ लोगों ने प्रदर्शन कर पाकिस्तान की कड़ी निंदा की. इन प्रदर्शनकारियों ने हाल ही में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण कर उसका जबरन विवाह कराने तथा इस तरह की घटनाएं बार-बार होने के माामले में पाकिस्तान सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की मांग रखी.

इस बीच पाकिस्तान के मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने यूएनएचआरसी में कश्मीर का दुखड़ा रोया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के कश्मीर के मुद्दे पर चूप रहने पर हैरानी जताई. लेकिन बाद में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसपर बोलने का पाकिस्तान को कोई अधिकार नहीं ऐसा कहा. भारत के करारे जवाब से पाकिस्तान को फिर एक बार बैकफूट पर जाना पड़ा है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]