Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

क्या भाजपा ने आंदोलन के लिए लोगों को पैसे का लालच देकर लाया?

लोगों ने लगाया आरोप, भाजपा नेताओं ने किया खंडन

File Photo

पुणे - राज्य सरकार के खिलाफ 25 फरवरी को भाजपा की ओर से पूरे राज्य भर में आंदोलन करने का आवाहन किया था. पुणे के जंगली महाराज रोड पर भाजपा की ओर से आंदोलन किया गया, लेकिन यहां आए लोगों ने भाजाप कार्यकर्ताओं ने पैसे देने का लालच देकर हमें यहां लाया लेकिन पैसे नहीं दिए, ऐसा आरोप लगाया. भाजपा नेताओं ने लेकिन इस आरोप का खंडन करते हुए पैसे की कोई बात ना होने का दावा किया.

बता दें कि, राज्य में भाजपा की ओर से किसान कर्जमाफी, महिलांओं पर बढ़ रहे अत्याचार समेत विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर में आंदोलन किया. पुणे के जंगली महाराज रोड पर बालगंधर्व रंगमंदिर के समीप भाजपा की ओर से आंदोलन आयोजित किया गया था. इस आंदोलन में भाजपा के स्थानिक और राज्यस्तरीय नेता शामिल हुए.

आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला-पुरुष आए थे. लेकिन पुणे मिरर अखबार ने इन लोगों में जाकर आंदोलन में आने का कारण पूछा. अखबार का दावा है कि, कई लोगों को वे किन मांगों को लेकर आंदोलन में आए यही पता ना होने की बात सामने आई. जबकि कुछ लोगों ने दावा किया उन्हें 100 रुपयों का लालच देकर आंदोलन में लाया गया है, फिर भी पैसे नहीं दिए गए.

कुछ लोगों ने बताया कि, उन्हें उनके इलाके के नगरसेवक लेकर आए तो कुछ ने बताया कि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें 100 रुपये देने का आश्वासन दिया. लेकिन यहां आने के बाद पैसे की बजाय एक वड़ा-पाव दिया गया. एक आंदोलनकर्ता ने बताया कि, शहर में मेट्रो के कार्य के चलते हुए उन्हें घरों को खाली कराने के आदेश दिए गए. इस विषय पर आंदोलन में मांग रखी जाएगी, ऐसी जानकारी उन्हें दी गई थी. लेकिन इस विषय पर आंदोलन में कोई चर्चा भी नहीं हुई.

पुणे मिरर का दावा है कि, कई आंदोलनकर्ताओं को यह भी नहीं पता था कि, यह आंदोलन किसलिए हो रहा है, आंदोलन की मांगें क्या है. यहां आने के बाद उनके हाथ में बैनर थमाए गए. इस बीच भाजपा नेताओं ने इन आरोपों का खंडन करते हुए किसी भी आंदोलनकर्ता को पैसे देकर नहीं बुलाया. सभी भाजपा के कार्यकर्ता थे, ऐसा दावा किया.

लोगों के इस आरोप के चलते सवाल यह उठता है कि, अब आंदोलन करने के लिए भाजपा को क्या पैसे का लालच देकर भीड़ इकठ्ठा करनी पड़ रही है. इसके संदर्भ में भाजपा की ओर से अधिकृत तौर  पर खुलासा आने की आवश्यकता इस समय दिखाई दे रही है.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]