बंगलादेसी नागरिक खोजने गए मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला
पकड़े गए लोग निकले भारतीय नागरिक
File Photo
ज्ञात हों कि, हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुंबई में हुए अधिवेशन में राज ठाकरे ने बंगलादेसियों को चून-चून कर बाहर निकालने के निर्देश दिए थे. इसके बाद बंगलादेसी घुसपैठियों के खिलाफ मनसे ने मुंबई में मोर्चा भी निकाला. राज ठाकरे के निर्देशों का अमल पुणे के कार्यकर्ताओं ने शुरू किया. कुछ दिन पहले पुणे के मनसे कार्यकर्ताओं ने धनकवड़ी इलाके में तीन लोगों को आइडेंटिफाइ किया.
इन तीन मुस्लिम लोगों को मनसे कार्यकर्ताओं ने बताया कि, तुम बंगलादेसी हों और इस देश से निकल जाओ. इसके बाद इन्हें मनसे कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा था. लेकिन पुलिस ने जब गहन जांच की तो पता चला कि, पकड़े गए परिवार बंगलीदेसी नहीं बल्कि भारत के ही नागरिक है. इसके बाद तीनों लोगों को छोड़ दिया गया.
इसके बाद पुणे पुलिस ने मनसे के अजय शिंदे और सचिन काटकर के साथ-साथ मनसे के करीब आठ से नौं कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस घटना से मनसे कार्यकर्ताओं में काफी हड़कम्प मचा हुआ है. साथ ही मनसे की बंगलादेसी भगाओ मुहिम बुमरैंग हो चुकी है.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :