कफ सीरप के सेवन के बाद नौं बच्चों की हुई मौत
कफ सीरप में जहरीला डाइथिलीन ग्लाइकोल मिला
File Photo
इन सभी बच्चों को जो कफ सीरप दिया गया वह हिमाचल प्रदेश की फार्मास्युटिकल कंपनी डिजीटल विजन फार्मास्युटिकल्स द्वारा बनाया गया था. इस दवाई देने के कुछ देर बात एक-एक कर बच्चों की मौत होने लगी. इस घटना के बाद सरकार की ओर से इस कंपनी के कफ सीरप पर फौरन प्रतिबंध लगा दिया है.
इस कंपनी द्वारा बनाए गए कफ सिरप के सैंपल जांच के लिए जम्मु के इंडियन इन्स्टिट्यूट आॅफ इंटिग्रेटिव मेडिसीन एवं चंदीगढ़ के रिजनल ड्रग्ज टेस्टिंग लेबाॅरेटरीज को भेजे जाने की जानकारी जम्मु-काश्मीर के ड्रग्ज एण्ड फुड कंट्रोल आॅर्गनायजेशन असिस्टेंड कंट्रोलर सुंरिंदर मोहन दी.
जम्मू के स्वास्थ्य सेवा निदेशक रेणु शर्मा के मुताबिक सभी बच्चों की मौतें उधमपुर के रामनगर ब्लॉक में दिसंबर-2019 के मध्य से 17 जनवरी 2020 के दौरान हुई है. सभी पीड़ित बच्चों को किडनी की समस्या थी. मारे गए सभी बच्चों में एक चीज कॉमन थी कि सभी ने कोल्डबेस्ट-पीसी का सेवन किया था.
Labels
National
Post A Comment
No comments :