चीनी नागरिक ने विमान में की उल्टी, यात्रियों में हडकम्प
पुणे एयरपोर्ट पर हुई घटना से सनसनी
पुणे - इस समय कोरोना वाइरस के संदर्भ में आने वाली खबरों के चलते लोगों में काफी दहशत फैली हुई है. ऐसे में दिल्ली से पुणे पहुंचे विमान में सवार एक चीनी नागरिक के अचानक उल्टी करने से विमान के यात्रियों में हड़कम्प मच गया. यह घटना शुक्रवार को पुणे हवाई अड्डे पर सुबह हुई.
चीन से शुरू हुए कोरोना वाइरस के चलते अब तक पूरी दुनिया में सैकड़ों की तादाद में मौतें हो चुकी है. विभिन्न तरह की खबरों के चलते लोगों में भय का माहौल है. देश में कोरोना के अब तक तीन मरीज केरल में पाए जाने की खबरें आ रही है. ऐसे में कोई भी घटना लोगों में भय और भी बढ़ा देती है.
शुक्रवार को एक विमान दिल्ली से पुणे आ रहा था. इस विमान में सवार एक चीनी नागरिक ने विमान हवाई अड्डे पर उतरते ही उल्टी कर दी. इस घटना से विमान में सवार सभी लोग सकते में आ गए. उन्होंने फौरन ही संबंधित व्यक्ति को उचित जांच के लिए भेजने की अपील अधिकारियों से की.
हालांकि, यह चीनी नागरिक पहले से देश में रह रहा है, या अभी चीन से आया है, इसके संदर्भ में कोई उचित पुष्टि नही हो पाई है. लेकिन लोगों की शिकायत के बाद इस चीनी व्यक्ति को फौरन ही अस्पताल में दाखिल कराने की जानकारी सूत्रों की ओर से दी गई है.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :