15 अप्रैल तक किसान कर्जमाफी पर पूरी तरह से होगा अमल - मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे
अधिकारियों को भी जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश
मुंबई - महाराष्ट्र के किसानों को महाविकास आघाड़ी सरकार की ओर से दी गई 2 लाख रुपयों तक की कर्जमाफी योजना पर अप्रैल तक पूरी तरह से अमल किया जाएगा, ऐसी घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की. साथ ही इस योजना पर उचित तरीके से अमल करते हुए किसानों को सीधे लाभ पहुंचाएं, ऐसे निर्देश भी उन्होंने दिए.
ज्ञात हों कि, राज्य में राजनीतिक उथलपुथल के बाद और महायुति के बिखरने के बाद शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना-काँग्रेस-राष्ट्रवादी काँग्रेस की महाविकास आघाड़ी सरकार स्थापन हुई. इस सरकार ने किसानों के 2 लाख रुपयों तक के कर्जमाफी की घोषणा की थी.
अपने सरकारी आवास वर्षा पर हुए एक विडियो कान्फ्रेन्सिंग में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के सभी जिलाधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी, बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कहा कि, राज्य में घोषित महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ति योजना देश की की सबसे बड़ी कर्जमाफी योजना है.
इस योजना की ओर राज्य के किसान काफी अपेक्षाओं से नजरें टिकाए बैठे है. इसलिए इस योजना पर अमल करते समय काफी तेजी से काम करें. यह कर्जमाफी योजना किसी भी तरह से किसानों पर कोई उपकार नहीं है, बल्कि उनका यह अधिकार है, इस बात का सभी अधिकारी खयाल रखें.
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि, इस कर्जमाफी पर अमल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से काफी तेजी से काम किया गया है. छह महिने का काम केवल 35 दिनों में पूरा कर लिया गया है. इस तेजी को आगे भी बरकरार रखें. जिले के सभी महकमे बैंकों से तालमेल बनाए रखते हुए अच्छी तरह से काम करते हुए 31 मार्च तक इस पर पूरी तरह से अमल करें. ज्यादा से ज्यादा 15 अप्रैल तक यह काम पूरा कर लें.
इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, राज्य के मुख्य सचिव अजोय मेहता समेत आला अधिकारी उपस्थित थे.
कैसी है कर्जमुक्ति की नयी योजना
महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमुक्ति योजना का लाभ राज्य के करीब 32 लाख 18 हजार से भी अधिक किसानों को दिया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के आधार कार्ड लिंक कराना आवश्यक है. यह काम अब तक 95 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है. जबकि, करीब 88 प्रतिशत कर्जमाफी के लिए पात्र किसानों का डेटा अपलोड कर दिया गया है, जबकि, कर्जमाफी योजना के पात्र किसानों की लीस्ट 21 फरवरी से गांव-गांव तथा सभी राजस्व कार्यालयों में लगाई जाएंगी.
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :