Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

संविधान ने सभी भारतीयों को एकसूत्र में बांधे रखा है : पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी

10 वे भारतीय छात्र संसद का नई दिल्ली में समापन


नई दिल्ली - देश के महान संविधान ने हर एक भारतीय को एकसूत्र में बांधने का काम किया है. इसलिए उन्हें कुशल संस्थानो की व्यापकता, जवाबदेही और विस्तार विकसित करके पोषित किया जाना चाहिए. ऐसे करने के लिए युवाओं को राजनीति में आना चाहिए और इस पर काम करना चाहिए, ऐसा मंतव्य देश के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न प्रणव मुखर्जी ने दिया.

एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे, एमआईटी स्कूल ऑफ गर्वनमेंट और भारतीय छात्र संसद फाऊंडेशन के संयुक्त तत्ववधान में नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित चार दिवसीय 10वे भारतीय छात्र संसद के समापन मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.

इस मौके पर पद्मविभूषण डॉ. करण सिंह, केंद्रीय युवा कल्याण एवं क्रिडा राज्यमंत्री किरेन रिजीजू उपस्थित थे. पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मविभूषण कुंवर नटवर सिंह सम्माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे. साथ में एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. विश्वनाथ कराड, कार्याध्यक्ष राहुल वि.कराड उपस्थित थे.

इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को आदर्श मुख्यमंत्री पुरस्कार से नवाजा गया.
प्रणब मुखर्जी ने कहा कि, लोकतंत्र की रूपरेखा हमारे देश में विभिन्न राष्ट्रीयताओं की विशेषता है. इसी तरह हम राज्य के संविधान के अनुसार एकजुट है. 1951 के पहले आम चुनाव के बाद से, हमारा लोकतंत्र काफी परिपक्व हो गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा देख गए देख के सपने को याद करते हुए युवाओं को उस पद्धति की और काम करना चाहिए. इस देश के प्रत्येक नागरिक को देश के मामलो में भाग लेना चाहिए.

किरन रिजिजू ने कहा आइए इस देश को युवाओं के माध्यम से एक महाशक्ति बनाएं. देश में स्पोर्टस इंडिया के माध्यम से ऊर्जावान युवाओं को खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. हमें यह सुनकर दुख  हुआ कि 1996 के बाद इस देश को हॉकी में स्वर्ण पदक नहीं मिला. इसलिए हॉकी में आनेवाले समय में स्वर्ण पदक जीतायेंगे. पढोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कुदोगे तो बनोगे लाजवाब इस नए नारे के साथ देश को हम विश्वगुरू की दिशा में ले जानेवाले है.

पद्मविभूषण डॉ. कर्ण सिंह ने कहा, नए भारत के निर्माण के लिए युवाओं को सबसे पहले चार साधनाएं करनी होगी. पहली बात यह है कि खुद को फिट रखना है. फिर अपने दिमाग को मजबूत करें. इसके लिए रोजना सीखे ओर यह आपको नई उर्जा देगा. तीसरा उपकरण एक सामाजिक भावना है. दूसरों के प्रति कभी भी कटुता न हो. भारत को प्यार से बनाना है न कि नफरत से . और चौथा उपकरण अध्यात्म का है. भारत विभिन्न जातियों का है इस गुलदस्ते को सदैव बनाए रखना है. अगर इनमे से एक भी फूल गिरता है तो यह अच्छा नही होगा.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, सबसे बडी समस्या देश में बढते भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लगाना है. इसके लिए युवाओं को शामिल होना चाहिए. इसके लिए हमें राजनीति में उतरना चाहिए और सामाजिक और लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करना चाहिए. पंजाब में आज हरित क्रांति बहुत बडी है. साथ ही हमने जर्मनी जैसी विभिन्न देशों की कंपिनयों के साथ नवीनतम तकनीक को अपनाते हुए समझौते किए है. यह सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन ला रहा है.

पद्मभूषण कुंवर नटवर सिंह ने कहा, राजनीति में कदम रखना यानी 24 घंटे काम करना है. इसलिए युवा इस बात को हर पल ध्यान में रखे की जिन्होंने आप को जिताया है उनके लिए काम करने के लिए तैयार रहना है. यह देश राजनेता चलाते है इस बात को ध्यान में रखते हुए युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझना है. फिलहाल संसद में अच्छे विषयों पर बहस नहीं होती है. ऐसे समय युवा यह वादा करे की जब भी संसद में जाओंगे तो कभी भी वहां हंगामा खडा नहीं करोगे.

प्रो.डॉ. विश्वनाथ दा. कराड ने कहा, स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मेरी भारत माता 21वीं सदीं में ज्ञान का दालन तथा विश्व गुरू के रूप में उभकर आयेगा. सारी दुनिया को सुख और शांति की राह दिखाने का कार्य यहीं से होगा. युवकाने अपने कर्तव्य को कभी नही भूलना चाहिए.

राहुल वि. कराड ने कहा, कि यह ऐतिहासिक भारतीय छात्र संसद को देश के विभिन्न राज्यों में करने का न्यौता मिला है. इसमें देश के अलग अलग क्षेत्रों के विधानसभा के सभापतियों ने अपनी उपस्थिती दर्ज की. साथ ही संपूर्ण देश के राजनेताओं ने इस में शिरकत की है. मंच संचालन प्रा. गौतम बापट ने किया. प्रा. डी. पी. आपटे ने आभार प्रकट किए.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]