Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

‘सिंहगढ़ इंजीनियरिंग’की टीम ने जीती भोपाल में हुई गो-कार्टिंग चैम्पीयनशीप

विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर `सिंहगढ़` के छात्र  रहे अव्वल



पुणे - सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सिंहगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई राष्ट्रीय गो-कार्टिंग प्रतियोगिता में चैम्पीयन बनी. इस टीम को ऑटो क्रॉस वीनर, सीएई वीनर, टेक्नोक्रैट इलेक्ट्रॉनिक्स गो-कार्टिंग ऐसी विभिन्न चैम्पीयनशीप से सम्मानित किया गया. इस सफलता के साथ सिंहगढ़ इन्स्टिट्यूट ने गो-कार्टिंग प्रतियोगिता में भी अपना दबदबा साबित किया है.

फॉर्म्युला कार्ट डिजाइ चैलेंज, द टीआईटी एण्ड एमएपी तथा एसएई इंडिया के संयुक्त प्रयासों द्वारा इस गो-कार्टिंग चैम्पीयनशीप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में देश के 13 प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थान की टीमें शामिल रही. इस प्रतियोगिता में सिंहगढ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न ट्रॉफियां जीती और ओवरऑल चैम्पीयनशीप का खिताब हासिल किया.

इस सफलता के संदर्भ में टीम के कप्ता वैभव गौतम ने बताया कि, हमारी टीम के सभी सदस्यों ने काफी संयम रखते हुए बेहतरीन ड्राइविंग का प्रदर्शन किया. ट्रैक की भीषण चुनौतियों को पार करते हुए चैम्पीयनशीप तक का सफर पूरा किया.

इस टीम के उपकप्तान और मैनेजर के तौर पर ऋषिकेश सोनवने ने कामकाज संभाला. सभी ने मिलकर गो-कार्टिंग प्रतियोगिता की बारीकियों का अध्ययन कर अपनी टीम को उन्नत प्रशिक्षण देते हुए उन्हें चैम्पीयनशीप के लिए एक्सपर्ट बनाया.

सिंहगढ़ इंजीनियरिंग की टीम ने ‘ई-बूस्टर’ के नाम से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस टीम में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी शामिल थी. लड़कियों ने भी प्रतियोगिता में लड़कों को अपने इंजीनियरिंग कौशल से बेहतरीन साथ दी.

प्रतियोगिता के बाद हुए पुरस्कार वितरण समाहोर के प्रमुख अतिथि के तौर पर कानून मंत्री पी. सी. शर्मा उपस्थित थे. इस खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सभी जजों ने सिंहगढ़ इंजीनियरिंग की टीम की सराहना की.
सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. एम. एन. नवले, सचिव सुनंदा नवले, उपाध्यक्ष रोहित नवले, रचना नवले-अष्टेकर समेत सिंहगढ़ इंजीनियरिंग के प्राचार्य वी. वी. दीक्षित ने सभी सफलताप्राप्त छात्रों की सराहना की. छात्रों की इस सफलता के लिए प्रा. डॉ. एम. वी. नगरहल्ली, डॉ. पी. वी. सूर्यवंशी ने योगदान दिया.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]