रसोई गैस, सीएनजी की 25 प्रतिशत तक कम हो सकती है कीमतें
आम लोगों को मिल सकती है बड़ी राहत

File Photo
भारत की सार्वजनिक तेल कंपनियां ओएनजीसी तथा इंडियन आॅईल के सूत्रों की मानें तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतों में गिरावट बनी हुई है. इसे देखते हुए अप्रैल से अगले छह माह तक घरेलू गैस सिलिंडर और सीएनजी की कीमतें कम हो सकती है.
देश की सार्वजनिक तेल कंपनियां साल में दो बार यानी हर छह माह के बाद कीमतों की समीक्षा करती है. ओएनजीसी और इंडियन आॅयल दोनों ही गैस की कीमतें 3.23 डाॅलर प्रति यूनिट से यह दाम 2.5 डाॅलर प्रति युनिट करेंगे. जिससे गैस सिलिंडर और सीएनजी के दाम 25 प्रतिशत तक कम हो सकते है.
प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल उर्वरक और बिजली उत्पादन में भी होता है. साथ ही इसका इस्तेमाल वाहनों में सीएनजी तथा पाइप के जरिये घरों तक गैस पहुंचाने (पीएनजी) के तौर पर होता है. ऐसे में प्राकृतिक गैस की कीमतें कम होने के चलते गैस, उर्वरक और बिजली की कीमतों में भी कमी आ सकती है.
Labels
National
Post A Comment
No comments :