कोरोना वाइरस का संक्रमण अब भारतीय शेयर बाजार को भी हुआ
शुक्रवार को बीएसई सेन्सेक्स हुआ धराशायी
File Photo
मुंबई - कोरोना वाइरस का संक्रमण इस समय चीन समेत इस कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है. जहां हजारो लोग इसके संक्रमण से परेशान है, वहीं कोरोना वाइरस का यही इन्फेक्शन शेयर बाजार को भी होने के चलते शुक्रवार को शेयर बाजार पूरी तरह से धराशायी हो गया. इस पूरी प्रक्रिया में निवेशकों का करीब चार लाख करोड़ रुपयों से अधिक का चूना लग गया.
कोरोना वाइरस के संक्रमण की गंभीर स्तिति में इस समय पूरे विश्व के शेयर बाजारों को गंभी नुकसान पहुचाया है. भारत में भी पिछले तीन े चार दिनों में शेयर बाजार में काफी गिरावट हुई है. शुक्रवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्स्चेंज 1 हजार से अधिक प्वाइंट से गिर कर 38,661 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी में भी करीब 300 अंकों तक लूढ़क कर 11,311 पर बंद हुआ. इस पूरी गिरावट में भारतीय निवेशकों के चार लाख करोड़ रुपये फुर्रर्र हो गए है.
कोरोना वाइरस के संक्रमम इसे समय पूरी दुनिया में हड़कम्प मचा हुआ है. ऐसे में इससे शेयर बाजार भी अछूते नहीं रहे है. शेयर बाजार भी धड़ाम होने से निवेशकों के पसीने छूट रहे है. पिछले सप्ताह भर से अब तक बीएसई सेन्सेक्स और निफ्टी करीब 6 प्रतिशत तक गिर चुके है.
निवेशकों को अब उम्मीद है कि, जल्द से जल्द इस स्थिति में सुधार हों और बाजार फिर एक बार संभले. लेकिन तब तक निवेशकों को घाटे का सौदा करना जरुरी है. दिसम्बर की तिमाही में देश का विकास दर 4.7 रहा है, जबकि यही आंकड़ा पिछली तिमाही में 4.6 प्रतिशत था. इसे देखते हुए निवेशकों अब नयी तिमाही के ग्रोथ डेटा का इंतजार है. लेकिन तब तक लोगों को इस ीतरह की गिरावट का सामना करना पड़ सकता है.
Labels
National
Post A Comment
No comments :