Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

चिकन खाने से नहीं होता कोरोना वाइरस का संक्रमण

राज्य के पशुसंवर्धन विभाग के अधिकारी ने जताया विश्वास


पुणेे - पिछले कुछ दिनों से पूरे विश्व में कोरोना वाइरस के संक्रमण से हड़कम्प मचा हुआ है. खबरें यह आ रही थी कि, कोरोना वाइरस का संक्रमण चिकन से बढ़ता है, लेकिन राज्य के पशुसंवर्धन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त धनंजय परकाले ने दावा किया कि, चिकन से कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ता है. इसलिए बिन्दास होकर चिकन खाएं.

कोरोना वाइरस का संक्रमण पूरे विश्व में चाइना से शुरू हुआ. चाइना में कोरोना वाइरस की शुरुआत कुछ सी-फूड या मांसाहार से होने की जानकारी अब तक सामने आई है. खास तौर पर चिकन खाने से इसका संक्रमण होने की अफवाह से भारत में इसका बुरा असर पड़ा है.

पिछले कुछ दिनों में लोगों ने बड़ी मात्रा में चिकन खाना कम कर दिया, जिसका सीधा असर भारत में हैचरिज के व्यवसाय पर दिखाई दिया है. इसलिए इस संदर्भ में जनजागृति करने के लिए सरकार की ओर से पहल की जा रही है. इसी के तहत पुणे में एक राज्य के पशुसंवर्धन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त डाॅ. धनंजय परकाले ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया.

बी. जे. महाविद्यालय में आयोजित इस इस पत्रकार वार्ता में डाॅ. परकाले ने बताया कि, कोरोना का संक्रमण चिकन खाने से फैलने के कोई सुबूत अब तक नहीं मिले है. चिकन से किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होता.लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर इस संदर्भ में कई सारे पोस्ट वाइरल हुए है. इन पर विश्वास रखकर लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे है.

भारत में चिकन और मांस खाने से कोरोना का संक्रमण होने के कोई प्रमाण नहीं मिला है. चूंकि, भारत का पोल्ट्री व्यवसाय देश के खेती से काफी करीब से जूड़ा हुआ है. इस व्यवसाय से सबसे अधिक लाभ किसानों को होता है. इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान ना देते हुए बिन्दास होकर चिकन खाएं.

इस पत्रकार वार्ता में बी. जे. महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. राजेश कार्यकर्ते, स्वास्थ्य अधीक्षक डाॅ. अजय तावरे, उपअधीक्षक डाॅ. विजय जाधव, डाॅ. विनायक लिमये, बालरोग विशेषज्ञ डाॅ. आरती किणीकर, डाॅ. सोमनाथ सलगर आदि उपस्थित थे.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]