घर में रहने वाली छिपकली से छुटकारा पाने के आसान उपाय
घर में रहनेवाली छिपकली (Geckos, scientific name Hemidactylus Frenatus) एक शांत एवं शर्मीला जीव हैं. यह ना ही मनुष्यों को काटती हैं ना ही यह आक्रामक होती हैं. हानि रहित होने के बावजूद अपने डरपोक होने की वजह से आप उसके आसपास जाने की कोशिश करते हो तो खुद को बचाने के चक्कर में वह प्रतिरोध कर सकती हैं.
छिपकली के बारे में कई गलत धारणाएं हैं कि अगर एक घर की छिपकली आपको काट लेगी तो आप मर जाएंगे या अगर यह भोजन में गिर जाता है और व्यक्ति उस भोजन को खा लेता है तो वह मर जाएगा; मगर यह पूरी तरह बकवास है. पूरी दुनिया में केवल एक छिपकली है जो जहरीली हैं, वह हैं गिला मॉन्स्टर (Gila monster) है.
जैसा कि हमें पता हैं कि घर की छिपकली दरारें या छेद या अंधेरी जगह में रहती हैं जहां हम इन जगहों को कभी साफ नहीं करते हैं, बैक्टीरिया और विषाणुओं के रहने की जगह होती हैं. अब छिपकली ऐसे जगह अगर रहती हैं तो उस पर इन जीवाणु या विषाणुओं से युक्त होना स्वाभाविक होता हैं. अगर बैक्टीरिया या विषाणुओं से लिप्त छिपकली आपके खाने में गिर जाएगी तो आप मर नहीं जाएंगे, लेकिन हां आपको संक्रमण हो सकता है जो गंभीर समस्या का कारण बन सकता है.
छिपकली का अपने खाने एवं पीने की चीजों में आना कोई भी पसंद नहीं करेगा. इसलिए इसे आपके किचन या डाइनिंग रूम से दूर रखने में भलाई हैं.
कुछ लोग कई गलत धारणाओं वजह से छिपकली को मार देते हैं. दोस्तों ऐसे बिलकुल ना करे...!
आपके घर में रहनेवाली छिपकली आपके वरदान हैं, भलेही उसके रंग-रूप को आप पसंद नहीं करते हो. मगर आपके घर में आनेवाले हजारों कीड़े, मक्खियों, मकड़ियों, तिलचट्टे आदि को एक साल के भीतर खा लेती हैं. मतलब एक छिपकली सेंकडो परजीवी कीटों से और उनकी वजह से होने वाली बीमारियों से आपकी सुरक्षा कर सकती हैं.
मगर फिर भी 20 प्रतिशत से ज्यादा लोग किसी गलत धारणा, कही सूनी बातें या छिपकली से लगनेवाले मानसिक डर जिसे Herpetophobia भी कहते हैं, की वजह से इन निष्पाप जीवों की बड़ी बेरहमी से जान ले लेते हैं. ऐसा बिलकुल ना करें.
Watch this video: Fear of Lizards (Herpetophobia)
अगर आप ऊपर दर्शाये गए कारणों की वजह से छिपकली को मारना चाहते हो तो जरा रुकिए, और नीचे दिए गए उपायों पर अमल करें. जिससे आपकी इस जीव से जान छूट जायेगी और उसकी भी आप से जान छूट जायेगी. नीचे बताये गए सभी उपाय घरेलू हैं जिससे छिपकलियाँ आपके घर से भाग जायेगी.
Labels
Editor's pick
Post A Comment
No comments :