Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पिंपरी में फिर हुई तोड़फोड़ की वारदात, नकद भी लूटी A vandalism incident occurred again in Pimpri, cash was also looted

पुणे-पिंपरी चिंचवड में बेखौफ गुंडों का कहर जारी

फाइल फोटो

पुणेे - शहर में तोड़फोड़ की वारदातों में अचानक उछाल आ गया है. रविवार की रात को पिंपरी चिंचवड़ में बेखौफ गुंडों ने 11 वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए जमकर उत्पात मचाया. इतना ही नहीं बल्कि एक ऑटोटोचालक से चाकू की नोंक पर पैसे भी लूट लिए. इन घटनाओं लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. बार-बार होने वाली घटनाओं से यही प्रतीत होता है कि, गुंडों में अब पुलिस का कोई खौफ़ नहीं रहा है. यह घटनाएं पुलिस के सामने चुनौती की तरह खड़ी है.

ज्ञात हों कि, पिछले कुछ दिनों में अचानक ही वाहनों की तोड़फोड़ की वारदातों में अचानक बढ़ गई है. कुछ दिन पहले पिंपरी इलाके में ही वाहनों में तोड़फोड़ की गई. इसके बाद तीन दिन पहले ही पुणे शहर के सहकार नगर परिसर में 41 वाहनों में गुंडों ने तोड़फोड़ कर लोगों में दहशत उत्पन्न कर दी थी. इन घटनाओं के चलते लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी गुस्सा व्यक्त हो रहा है.

रविवार को हुई वारदात में पिंपरी के आंबेडकर नगर परिसर में स्थित थर्मेक्स चौक में आरोपियों ने राजेश पोपट कांबले (उम्र 37) के साथ जमकर मारपीट करते हुए उनके पास से 1600 रुपये नकद लूट लिए. इसके बाद गुंडों ने वहां पर खड़े आठ वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. इसमें पांच बाइक और छह ऑटो का समावेश है. इस घटना में वाहनचालकों को काफी नुकसान हुआ है.

इस बीच घटनाकी जानकारी मिलते ही निगड़ी पुलिस फौरन हरकत में आ गई और आरोपियों के खोज में लग गई. पुलिस को आरोपियों की मिली गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गानगर परिसर में जाल बिछाया गया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस कार्रवाई में पुलिस ने राहुल रामचंद्र दौड (उम्र 30 वर्ष), रोहित आश्रुबा आव्हाड (उम्र 21, दोनों ही निवासी अजिंठा नगर, चिंचवड), रोहित चंद्रकांत मुद्दे, आकाश चंद्रकांत मुद्दे (दोनों निवासी आंबेडकर नगर, चिंचवड), हारुण नासिर शेख (निवासी चिखली) को गिरफ्तार कर लिया है.

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]