पीएमपी के कुचलने से युवक की मौत, एक ही दिन में हुए दो हादसें PMP crushes young man's death, two accidents in a day
![]() |
| फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आकाश कृष्णा पिल्ले (उम्र २७, निवासी क्विन्स पार्क) रविवार की सुबह अपने काम पर जा रहा था. इस बीच बंडगार्डन पूल पर आकाश की बाइक को दूसरी बाइक ने टक्कर मारी. इसके चलते आकाश बाइक समेत रोड पर गिर पड़ा. इस बीच पिछे से आ रही तेज रफ्तार पीएमपी बस की चपेट में आने से आकाश की मृत्यु हो गई.
मामले में कृष्णा पिल्ले की शिकायत पर पीएमपी बसचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना से पिल्ले परिवार पूरी तरह से शोकमग्न है.
इस घटना के बाद दोपहर को तिलक रोड पर भी पीएमपी के कुचलने से एक बाइक सवार की मौत हो गई. एक ही दिन में हुई दो वारदातों के चलते पुणे शहर के रोड सेफ्टी को लेकर सवालिया निशान लग गया है.
Labels
Pune

Post A Comment
No comments :