लाॅकडाउन में अपने गांव जा रहे 5 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत
महाराष्ट्र के विरार की दर्दनाक घटना
File Photo
कोरोना के संक्रमण को खत्म करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से लाॅकडाउन की घोषणा की गई है. लाॅकडाउन के कारण कई सारे उद्योगों में काम बंद पड़े है. ऐसे में दैनंदिन जीवनयापन की समस्या मजदूरों और उनके परिवारों के सामने मूंह बाहे खड़ी है.
रोजगार छीनने और खाना-पानी ना मिलने की स्थिति में मजदूर बड़ी संख्या में अपने गांवों की तरफ पलायन कर रहे है. ऐसा ही एक मजदूरों का जत्था शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से होते हुए महाराष्ट्र से गुजरात अपने गांव की ओर जा रहा था. लेकिन पुलिस ने इन मदूरों को रोका और वापिस भेजा.
इसके बाद सभी लोग वसई की ओर जाने लगे. इस बीच भरौल समीप तड़के साढ़े तीन बजे एक मालवाहक टेम्पो रास्ते से जा रहे जत्थे में घूसा और लोगों को रौंदता हुआ निकल गया. इस हादसे में पांच जिंदगियां खत्म हो गई, जबकि दो लोगों की हालत काफी गंंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इस हादसे ने लाॅकडाउन के चलते देश में मजदूरों की खस्ता हालत को उजागर किया है. देश भर में हजारो मजदूर अपने गांवों की ओर पलायन कर रहे है. इन मजदूरों के पास ना खाना है गांव जाने के लिए कोई वाहन. यह पैदल चलकर ही अपने गांव पहुंचने का प्रयास कर रहे है, लेकिन इनकी कोई सूध लेते नहीं दिख रहा है.
Tags - Traumatic incident of Virar of Maharashtra
Post A Comment
No comments :