Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

अगले तीन माह तक नहीं चुकाना होगा क्रेडीट कार्ड का बकाया; आरबीआई ने दूर किया कन्फ्युजन

करोडो  कार्डधारकों को मिली राहत

Credit card dues will not be repaid for the next three months
File Photo

नई दिल्ली - देश भर में लाॅक डाउन के चलते रिजर्व बैंक ने दोन दिन पहले बैंकों को कर्ज की किश्तों में तीन महीने तक लोगों को राहत दिलाने की सलाह दी थी. इसमें सरकारी और निजी बैंकों  समेत निजी वित्तीय आपूर्ति तथा स्माॅल फाइनेन्स कंपनियों का भी समावेश किया गया था. लेकिन इसमें क्रेडीट कार्ड की किश्तों के संदर्भ में संदिग्धता बनी हुई थी. लेकिन शनिवार को फिर एक बार रिजर्व बैंक ने इसके संदर्भ मेमं कन्फ्युजन को दूर करते हुए क्रेडीट कार्ड की ईएमआई को तीन महीनों तक टालने के निर्देश दिए है, जिससे देश करोडो क्रेडीट कार्डधारकों को राहत मिल गई है.

देश में कोरोना वाइरस का संक्रमण बढ़ने के साथ ही सरकार की ओर से कई कड़े कदम उठाए जा रहे है. जनता कर्फ्यु के बाद पूरे देश में लाॅकडाउन की घोषणा की गई है. इस लाॅकडाउन के चलते ज्यादातर लोगों को वर्क फ्राॅम होम दिया गया है. साथ ही इस समय कई लोगों का काम बंद है. बैंकों में भी काफी सीमित तौर पर काम हो रहा है.

ऐसी स्थिति में जिन लोगों ने बैंकों से कर्ज लिया है, उनकी ओर से ईएमआई को अगले कुछ महिनों तक टालने की मांग हो र ही थी. इस मांग को देश के विभिन्न राजनीतिक नेताओं और सांसदों का भी समर्थन मिल रहा था. लोगों की मांग को देखते हुए आरबीआई ने कल इसके संदर्भ में निर्देश दिए.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेन्स करते हुए बताया था कि, जिन लोगों ने बैंकों से कर्ज लिया है, उनसे अगले तीन महिनों तक किसी भी प्रकार से वसूली बैंक ना करें. साथ ही रिजर्व बैंक ने अपने रेपो रेट भी कम कर दी थी. इन फैसलों से बैंक कर्जधारकों को तो राहत मिल गई थी, लेकिन करोडो क्रेडीट कार्डधारकों को भी राहत मिली है या नहीं इसके बारे में कोई स्पष्टता नहीं थी.

कई विशेषज्ञों ने भी इस बात से इन्कार किया था कि, क्रेडीट कार्डधारकों को इसमें कोई राह नहीं मिलेगी. जिससे क्रेडीट कार्डधारकों में नाराजगी व्यक्त हो रही थी. चूंकि, क्रेडीट कार्ड की ईएमआई बैंकों के कर्ज के समकक्ष होती है, इसलिए उन्हें भी इसमें राहत दिलायी जाए, ऐसी देशभर में मांग हो रही थी.

लोगों की मांग को देखते हुए अब इसमें रिजर्व बैंक द्वारा क्रेडीट कार्डधारकों को भी जोड़ लिया है. क्रेडीट कार्ड के लोन रिपेमेंट में भी तीन महिनों की राहत दी गई है. 1 मार्च 2020 से लेकर 31 मार्च 2020 के दौरान जिन क्रेडीट कार्ड खाताधारकों के ईएमआई आते है, उन सभी को अब तीन महिनों तक कोई किश्त नहीं भरनी होंगी.

इस बीच ईएमआई लेट होने के बावजूद भी इससे लोनधारकों के क्रेडीट कार्ड पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा, ऐसी जानकारी आरबीआई की ओर से जारी की गई है. आरबीआई के इस कदम से देशभर के करोड़ो लोनधारकों और क्रेडीट कार्ड धारकों काफी हद तक राहत मिल गई है.

Tags - RBI removes confusion, millions of cardholders get relief
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]