Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

गौमूत्र से कोरोना का इलाज कराने वाला भाजपा नेता हुआ गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा की गई कार्रवाई

File Photo

कोलकाता - इस समय कोरोना के चलते पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है, लेकिन भारत में इसे लेकर कई अवैज्ञानिक तर्क लगाए जा रहे है. गौमूत्र से इसका इलाज होने के संदर्भ में कई लोगों ने दावे किए. इसी कड़ी में कोलकाता पुलिलस ने उत्तरी कोलकाता में गौमूत्र से कोरोना का इलाज कराने वाले भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है. इसी तरह के दावे करने वाले दूसरे व्यक्ति को हुगली से गिरफ्तार कर लिया गया है.

उत्तरी कोलकाता में रहने वाला भाजपा का नेता नारायण चटर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को लेकर भाजपा के राज्य महासचिव सयंतन बसू ने हाथ खड़े कर दिए है. उन्होने कहा है कि, नारायण चटर्जी भाजपा का कार्यकर्ता है, लेकिन उसके कोरोना के संदर्भ में किए गए दावों से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.

कोलकाता पुलिस ने पिंटु प्रामाणिक नाम के व्यक्ति की शिकायत पर नारायण चटर्जी के खिलाफ धारा 269 तथा धारा 278 के तहत मामला दर्ज किया है. लोगों में अफवाह फैलाने तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा उत्पन्न करने की यह धाराएं है. 

इस बीच गिरफ्तार होने के बाद भी नारायण चटर्जी गौमूत्र से कोरोना इलाज के दावे पर कायम है. इसी तरह के दावे करने वाले हुगली जिले के शेख मुमूद को भी पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ कड़ी जांच की जा रही है. 

जब से कोरोना वाइरस का संक्रमण बढ़ा है, तभी से पूरे देश मे गौमूत्र से कोरोना का इलाज कराने के दावे किए जा रहे है. कई हिंदूवादी संगठनों के नेताओं ने गौमूत्र और गाय के गोबर का लेप लगाने की सलाह दी है. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचवि चक्रपाणि महाराज ने तो बाकायदा गौमूत्र पार्टी का आयोजन किया था.

हालांकि, चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि, अब तक इस तरह के कोई वैज्ञानिक तथ्य सामने नहीं आए है, जिससे यह साबित हों कि गौमूत्र से कोरोना का इलाज किया जा सकता है. इसलिए लोग इस तरह की किसी भी अफवाह पर भरोसा ना करें और खांसी या बुखार के लक्षण दिखाई देने पर फौरन नजदिकी अस्पताल में जाकर उचित इलाज करवाएं. साथ ही कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए बताई गई उपाययोजनाओं पर कड़ाई से अमल करें.

Tags - BJP leader arrested for treating corona from cow urine

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]