लॉटरी खेलने के पूर्व जान ले ये बातें
लॉटरी समाज में जुए का एक लोकप्रिय रूप भले ही है, लेकिन लॉटरी के खेलने के पहले कुछ बातें आपको जरूर जान लेनी चाहिए. जिससे आपको आर्थिक नुकसान एवं उससे पैदा होने वाले मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सके. लॉटरी खेल कर हर कोई एक बड़ी रकम जीतना चाहता हैं. इंसानी प्रवृति लालची होती हैं, इसी वजह से इसकी लत लगना भी आसान हो जाता हैं. इस कारण से आपको इसे खेलने के पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें जाननी होगी.
यदि आप यह सोचकर अधिक पैसे खर्च करने की सोच रहे हैं की केवल लॉटरी ही आपके जीवन को बदल सकती हैं, तो आप अपने जिंदगी के लिए जोखिम खड़ी कर रहे हैं. ऐसा कभी होता नहीं हैं.
एक बेहतर जीवन के लिए लॉटरी खेलकर जैकपोट जीतना यही एक मार्ग नहीं बचता हैं. ऐसे अन्य कई मार्ग हैं जिस पर चलकर कई लोगों ने अपने जीवन में सक्सेस प्राप्त किया हैं. उनके चरित्र को पढ़ें. लॉटरी में ज्यादा पैसे लगाने के बजाय आप यह पैसे ऐसी जगह पर खर्च करें जिससे आपको एक अतिरिक्त आय का स्थायी सोर्स मिलें. जैसे कोई टेक्निकल कोर्स सीखें या अन्य कोई भाषा सीखें. ऐसा करने से आपकी अतिरिक्त आय बढ़ाने में मदद भी मिलेगी और आपके जिंदगी से रिस्क नाम का शब्द काफी पीछे रह जाएगा.
Post A Comment
No comments :