पुणे में विवादास्पद होर्डिंग से मची खलबली, पुलिस ने दिखाई तत्परता
पुलिस का फौरन कार्रवाई का आश्वासन
पुणे के एस. पी. काॅलेज के सामने एक होर्डिंग लगाया गया. इस होर्डिंग पर कुछ दिन पहले एमआईएम के असदुद्दिन ओवैसी की सभा के मंच का फोटो है. इस सभा में अनन्या नाम की लड़की ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे.
होर्डिंग पर इस लड़की का घोषणा देते समय का फोटो छापा और उसके नीचे जिनको चाहिए पाकिस्तान, उनको भेजो कब्रस्तान ऐसा लिखा गया था. इस होर्डिंग की ओर इलाके से गुजरने वाले कई लोगों की नजरें पड़ी और शहर में इसकी चर्चा शुरू हो गई.
बाद में निखिल पवार नाम के जागरुक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए पुणे पुलिस को टैग किया. यह ट्वीट देखने के बाद पुलिस भी फौरन हरकत में आई. पुणे पुलिस के ट्वीटवर हैण्डल से प्रतिक्रिया देते हुए मामले में फौरन कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया.
पुणे पुलिस ने कहा कि, इस गंभीर मामले का हमने उचित संज्ञान लिया है. इस संदर्भ में फौरन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद पुलिस और कुछ जागरुक नागरिकों की मदद से इस होर्डिंग को हटाया. पुलिस द्वारा लोगों शांत रहने की अपील की गई है. पुलिस की इस सतर्कता की काफी सराहना हो रही है.
इस बीच इस तरह के पोस्टर लगाया किसने इसकी शहर भर में चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर फोटो वाइरल हो रही है. शहर का शांतिपूर्ण माहौल खराब करने की कछ असामाजिक तत्वों की यह साजीश होने की चर्चा सामान्य नागरिकों में हो रही है.
Tags: Controversial hoardings caused panic in Pune police showed alertness
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :