मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस वे पर भीषण हादसा, पांच लोगों की मौत
पेशाब के लिए रुके लोगों पर बोरियों से लदा टेम्पो पलटा
पुणे - मुंबई-पुणे एक्स्प्रेस वे पर हुए एक भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सभी लोग पेशाब के लिए घाट मार्ग पर एक साईड में रुके थे, कि तभी तेज गति से आ रहा मालवाहू टेम्पो उन पर गिर पड़ा. यह घटना रविवार की रात 11 बजे पेश आया.
बता दें कि, तीन अलग-अलग मोटरसाइकिल पर छह लोग अलिबाग से पुणे के करीब तलेगांव आ रहे थे. इस बीच वे खोपोली के समीप बोरघाट में पेशाब के लिए रोड के साईड में रुके थे. इस बीच एक मोड़ पर माल से लदा टेम्पो (आयशर) ने अपना नियंत्रण खोया और रोड के साईड पर जा गिरा.
चूंकि टेम्पो में बड़ी मात्रा में माल की बोरियां लदी हुई थी, टेम्पो पलटने से यह बोरियां वहां खड़े लोगों पर गिरी. इसके नीचे दबने से ही पांच लोगों की जिंदगियां खत्म हुई.
इस भीषण हादसे में अमोल बालाजी चिल्मे (उम्र 29), निवृत्ती राम गुंडाले (उम्र 31), प्रदीप चोले (उम्र 31), गोविंद नलवाड़ (उम्र 35), नारायण गुंडाले (उम्र 27) इन पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि बालाजी हरिश्चंद्र भंडारी (उम्र 35) घायल हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही महामार्ग पुलिस ने फौरन ही एक्स्प्रेस वे की यातायात को रोकते हुए मदद कार्य किया और टेम्पो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. जबकि घायल बालाजी को खोपोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खोपोली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :