कोरोना के कारण इरान में फंसे है कोल्हापुर के 34 नागरिक
राष्ट्रवादी काँग्रेस की सांसद सुप्रिया सुले की जानकारी
ज्ञात हों कि, करीब दो महिने पहले कोरोना वाइरस के संक्रमण बढ़ने की खबर चीन से शुरू हुई थी. इस समय चीन में कोरोना के संक्रमण से पूरा चीन परेशान हो रहा है. लेकिन कोरोना का यह वाइरस चीन से निकलकर पूरी दुनिया में फैल चुका है.
कुछ दिन पहले इरान में भी कोरोना का संक्रमण दिखा. वहां भी कई लोगों का कोरोना के कारण इलाज कराना पड़ रहा है. इस वाइरस के संक्रमण का असर भारत में दिखाई दे रहा है. ऐसे में इरान ने चीन, भारत समेत कई आशियाई देशों के लिए विमान सेवा बंद कर दी है.
इस स्थिति में इरान में बड़ी संख्या में दूसरे देशों के लोग फंसे पड़े है. इनमें महाराष्ट्र के कोल्हापुर के 34 नागरिक फंसे होने की जानकारी सुप्रिया सुले ने उजागर की. उन्होंने इन भारतीय नागरिकों की इरान से सुरक्षीत रिहाई के लिए विदेश मंत्रालय से अनुरोध भी किया है. सुप्रिया ने एक ट्वीट कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर को मामले में संज्ञान लेने की अपील की. इस बीच इरान के द्वारा विमान सेवा बंद करने के चलते 500 से अधिक भारतीय इरान में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.कोरोना व्हायरसच्या भीतीने विमानवाहतूक बंद केल्यामुळे कोल्हापूर व परिसरातील ३४ जण इराण येथे अडकले आहेत. @DrSJaishankar जी आपणास विनंती आहे की कृपया या सर्वांना मायदेशी परत आणण्यासाठी प्रयत्न करावेत.त्यांची नावे व पासपोर्टचा तपशील आदि माहिती सोबत जोडली आहे.— Supriya Sule (@supriya_sule) March 2, 2020
Post A Comment
No comments :