पुणे में पढ़ाई करने वाले छात्रों को बांटे जा रहे फुड पैकेट्स
आदिनाथ मित्र परिवार, अर्हम फाउंडेशन तथा जागरुक युवाओं की पहल
पुणे - इस समय शहर में बड़ी तादाद में बाहर गांव से आए छात्र पढ़ाई कर रहे है. कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते इस समय लाॅक डाउन की स्थिति है, जिससे यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों के भोजन की काफी समस्या उत्पन्न हुई है. छात्रों की इस समस्या को देखते हुए शहर में विभिन्न जगहों पर छात्रों के भोजन की व्यवस्था की गई है.
इस सामाजिक उपक्रम के लिए आदिनाथ मित्र परिवार, अर्हम फाउंडेशन तथा युवाओं के युवाओं के विभिन्न ग्रुपों ने पहल की है. पिछले कुछ दिनों से लाॅक डाउन के चलते शहर के सारे प्रतिष्ठान बंद है. होटल और मेस भी बंद होने के चलते छात्रों की काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. छात्रों की इस समस्या को देखते सामाजिक सेवा की चाहत रखने वाले लोग आगे आए और उन्होंने अपनी इन्सानियत का परिचय दिया. आदिनाथ मित्र परिवार और अर्हम फाउंडेशन के सदस्यों ने इकठ्ठा होकर छात्रों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे है. इसके अलावा शहर के स्थानों पर कार्यरत युवाओं के ग्रुप भी इस उपक्रम के लिए पहल कर रहे है.
इस उपक्रम के संदर्भ में डाॅ. धनराज सुराणा ने बताया कि, यहां पढ़ने वाले छात्र लाॅक डाउन के चलते काफी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें खाना भी नहीं मिल रहा था. इस समस्या को देखते हुए हमने इस उपक्रम के लिए पहल की है. जो छात्र यहां पढ़ने आए है और खाने से वंचित है, उन्हें हम खाना पहुंचा रहे है. इस उपक्रम में हमारा 2 हजार फूड पैकेटों का वितरण करने का लक्ष्य तय किया गया है.
अर्हम संस्था के डाॅ. शैलेश पगारिया ने भी उपक्रम के संदर्भ में कहा कि, यहां पर उच्च शिक्षा के लिए आए छात्र लाॅकडाउन के चलते घर नहीं जा सके साथ ही उन्हें खाना मिलने में भी काफी दिक्कत हो रही थी. इसलिए हमने यह उपक्रम शुरू किया है. अब तक करीब 250 छात्रों तक मदद पहुंचाई जा रही है. आनेवाले समय में और भी छात्रों को मदद दी जाएगी.
पुणे के जागरुक युवा भी पहुंचा रहे है भोजन
इन दो संस्थाओं के अलावा पुणे के कुछ सामाजिक सेवा का भाव रखने वाले युवा भी इस उपक्रम में छात्रों को भोजन के पैकेट पहुंचा रहे है. इनमें किरणकुमार निंभोरे, रवींद्र बारस्कर, अमोल वानखडे, रेखा दाताल, अनिलकुमार गीत्ते, नागेश भालेराव, बारस्कर गजानन, महादेव खलाले, प्रभु, हरीश, महेश, कल्पेश यादव, नीलेश, घोरपडे, स्वराज, सौरभ, महेश बडे और रमाकांत कापसे यह सभी युवा पहल कर रहे है. शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले छात्रों तक यह युवा फूड पैकेट पहुंचा रहे है.इस उपक्रम के लिए इन सभी युवा कार्यकर्ताओं की काफी सराहना हो रही है. इस उपक्रम के साथ पुणेवासी अपने सामाजिक सेवाभाव और दरियादिली का परिचय दे रहे है. इस काम में आमदार रोहित पवार की सृजन फाउंडेशन, अर्हम फाउंडेशन के शैलेश पगारिया, अखिल भारतीय लाड वाणी समाज के प्रमुख कैलास वाणी, वाणी चेंबर आॅफ काॅमर्स इंडस्ट्री एण्ड एग्रीकल्चर, कस्तूर रतन फाउंडेशन, कॅटलीस्ट फाउंडेशन, इनोवेशन फाउंडेशन के कल्पेश यादव अपना अनमोल सहयोग दे रहे है. इस उपक्रम के तहत प्रतिदिन करीब 500 से अधिक फूड पैकेटों का वितरण किया जा रहा है.
Tags - Adinath Mitra Family, Arkham Foundation and Awakening Youth Initiative
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :