Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

एमआईटी-एडीटी द्वारा छात्रों को दिया जा रहा ऑनलाइन एजुकेशन

छात्रों का शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए अनोखा प्रयास 

File Photo

पुणे - कोरोना वाइरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से सभी स्कूल और काॅलेजों को अवकाश घोषित किए है. ऐसे में छात्रों का शैक्षणिक नुकसान ना हों, इसके लिए एमआईटी - आर्ट, डिजाइनिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी विश्वविद्यालय की ओरसे छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है. उपक्रम के चलते छात्र भी काफी खुश दिखाई दे रहे है.

बता दें कि, पिछले करीब डेढ़ माह से कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते पूरी दुनिया में हाहाःकार मचा हुआ है. भारत में भी संक्रमण फैलता देख सरकार की ओर से कुछ कड़े कदम उठाए गए है. इसके तहत लाॅकडाउन की घोषणा की गई. सभी स्कूल-काॅलेजों को अवकाश घोषित किए गए.

इस स्थिति में आने वाले समय में छात्रों की परीक्षाएं होनी है और छात्रों का काफी पाठ्यक्रम अभी पढ़ाना बाकी है. कई छात्र अवकाश के चलते अपने गांव लौट गए है. ऐसे में छात्र अपने लेक्चर अटेंड नही कर पाने के चलते उनका शैक्षणिक नुकसान होने का डर उन्हें सता रहा है.

इस स्थिति पर फतह हासिल करने के लिए एमआईटी-एडीटी द्वारा स्वयं (एनपीटीईएल) प्रणालि के माध्यम से छात्रों की आॅनलाइन क्लासेस ली जा रही है. अब छात्र सीधे अपने घर से इस क्लासेस में हिस्सा लेते हुए पढ़ाई पूरी कर रहे है.


इस उपक्रम के  संदर्भ में एमआईटी-एडीटी के प्रा. डाॅ. मंगेश कराड ने बताया कि, एमओसीसी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा की दृष्टि से शुरू किए गए थे. लेकिन कोरोना वाइरस के संक्रमण के चलते काॅलेज जारी रखना  संभव नहीं था. इसलिए एनपीटीएल द्वारा आॅनलाइन शिक्षा की सुविधा शुरू की गई है.

इस उपक्रम के तहत विश्वविद्यालय के 1300 से अधिक छात्रों को उनके शेष पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए बेहतरीन लाभ हो रहा है. इसके माध्यम से आने वाली परीक्षाओं में छात्र अच्छी तरह से तैयारी कर सकेंगे और उन्हें अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मौका मिलेगा.

उन्होंने बताया कि, विश्वविद्यालय की ओर से सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म का उपयोग कर छात्रों को नोट्स उपलब्ध कराई जा रही है. इसके लिए टीसीएसआइओ और गुगल क्लासरुम शुरू किए गए है. छात्र इस उपक्रम के चलते अपने घर से लेक्चर प्राप्त कर पा रहे है. 
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]