पुणे शहर के गरीब जरुरतमंदों को फूड पैकेट्स वितरण
मुकुल माधव फाउंडेशन का सामाजिक उपक्रम
पुणे - अपने सामाजिक कार्यों के लिए विख्यात पुणे के मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर से गरीब और जरुरतमंद परिवारों को फूड पैकेटों का वितरण किया जा रहा है. शहर की विभिन्न झुग्गियों में अब तक एक हजार पैकेटों का वितरण किया गया, जिससे इन गरीब परिवारों को काफी हद तक राहत मिल रही है. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में मास्क, सैनिटाइजर जैसी जरुरी वस्तूओं का वितरण किया जा रहा है.
अपने इस सामाजिक उपक्रम की जानकारी देते हुए फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रितु प्रकाश छाबरिया ने बताया कि, समय सरकार की ओर से लाॅक डाउन की घोषणा करने के बाद लोगों को घरों में रही रहने की हिदायत दी गई है. इससे एक ओर कोरोना वाइरस का संक्रमण रोकने के लिए मदद तो मिल रही है, लेकिन छोटी-मोटी मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों में राशन और जरुरी चीजों की कमी हो गई है.
गरीबों की इस समस्या को देखते हुए मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर से गरीब घरों में फूड पैकेटों का वितरण किया जा रहा है. अब तक करीब 1 हजार फूड पैकेट पर्वती और विभिन्न इलाकों की झुग्गियों में बांटे गए है. इन पैकेटों में कम से कम 2 सप्ताह तक राशन मिलें, इतनी मात्रा में राशन दिया गया है.
इन फूड पैकेटों में चावल, दाल, नमक, मसाला, पोहा, रवा, तेल, चाय की पत्ती, बिस्कुट और विभिन्न जरुरी चीजें है. इन फूड पैकेटों से गरीब और जरुरतमंद परिवारों को काफी राहत मिल रही है. मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर से स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से इन पैकेटों का वितरण किया जा रहा है. आने वाले समय मे भी यह उपक्रम जारी रहेगा, ऐसी जानकारी रितु छाबरिया ने दी.
इसके उपक्रम के अलावा मुकुल माधव फाउंडेशन की ओर से शहर के ससून, केईएम और नायडू इन सरकारी अस्पतालों में जरुरत के हिसाब से वेंटिलेटर मशीन, सैनिटाइजर और मास्क का वितरण किया गया है. सातारा जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली आशा स्वयंसेविकाओं को भी मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है, ऐसी जानकारी रितु छाबरिया ने दी.
Tags - Social undertaking of Mukul Madhav Foundation
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :