अमरीकी के आर्थिक पैकेज के चलते कॉमोडिटी मार्केट में दिखा मिला-जुला असर
2 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा
File Photo
मुंबई - कोरोनावायरस के प्रभाव से निपटने के लिए अमरीका द्वारा जारी किए गए आर्थिक पैकेज के बाद निवेशक अपने पोर्टफोलियो को संतुलित करने में लग गए हैं और इस दौरान कॉमोडिटीज के प्राइज उम्मीद और निराशा के बीच मंडरा रहे हैं. अमरीका द्वारा इंडस्ट्री को 2 ट्रिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा का गोल्ड, क्रूड ऑयल, कॉपर और बेस मेटल की कीमतों पर मिला-जुला असर देखने को मिला है, ऐसी जानकारी एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड में नॉन एग्री कमोडिटीज एंड करेंसीज के चीफ एनालीस्ट प्रथमेश माल्या ने दी.
मल्या ने बताया कि, बुधवार को गोल्ड की कीमतों में कुछ सुधार देखने को मिला और यह 0.2 फीसदी बढ़कर 1613 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ। सकारात्मक बात यह रही कि अमेरिकी सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक पैकेज ने बुलियन मार्केट में कोरोना वायरस के डर को दबा कर रखा। अमेरिकी सरकार ने कोरोना वायरस के प्रभाव से लड़ने के लिए 2 ट्रिलियन डॉलर के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की और इसके कारण मार्केट में तेजी देखने को मिली। मार्केट को अपेक्षा है कि अमेरिकी सरकार द्वारा जारी किए गए आर्थिक पैकेज से वैश्विक चिंताओं में कमी आएगी।
क्रूड ऑयल - अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा घोषित किए गए आर्थिक राहत पैकेज का क्रूड ऑयल के अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सकारात्मक असर देखने को मिला है। बुधवार के दिन डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 2 फीसदी बढ़कर 24.5 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुई। खैर, सऊदी अरब और रूस द्वारा उत्पादन बढ़ाए जाने के कारण क्रूड आयॅल के रिकवरी में अभी निराशा की स्थिति बनी हुई है। कई देशों द्वारा लॉक डाउन घोषित करने के कारण एविएशन और रोड ट्रांसपोर्ट बंद हो गए हैं, जिसके कारण कच्चे तेल की मांग तेजी से घटी है। कोरोना वायरस के कारण क्रूड ऑयल की कम मांग के कारण अमेरिका का क्रूड ऑयल स्टॉक लेवल लगातार 9वें सप्ताह बढ़कर 16 लाख बैरल पहुंच गया है।
बेस मेटल - बुधवार को लंदन मेटल एक्सचेंज में लेड सबसे ज्यादा फायदे में रहने के साथ ही बेस मेटल की कीमतों पर मिला-जुला असर देखने को मिला। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा के बाद औद्योगिक मेटल ने सपोर्ट हासिल किया है। हालांकि यह तेजी अस्थायी है और विश्वभर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बंद होने के कारण इंडस्ट्रियल मेटल की ग्रोथ प्रभावित होगी। चीने से निकले कोरोना वायरस ने अब दुनिया के 120 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण निवेशकों में भय का माहौल है और वे तेजी से बिकवली कर रहे हैं। हमारा मानना है इस महामारी का असर अपेक्षा से ज्यादा होने वाला है और लॉकडाउन के बाद भी इंडस्ट्रियल गतिविधियों को पटरी में आने में समय लगेगा।
कॉपर - सप्लाई में दबाव के बीच अमेरिकी सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा से बुधवार के दिन एलएमई कॉपर की कीमतों में 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 4855 डॉलर में बंद हुआ। कोरोनावायरस के सामने आने के बाद से पहली बार चीन में कॉपर की कीमतों में गिरावट देखी गई, ऐसी जानकारी भी मल्ल्या ने दी है.
Tags - Announcement of 2 trillion dollar economic package
Labels
Business
Post A Comment
No comments :