प्रेमिका ने ही प्रेमी को निर्ममता से उतारा मौत के घाट
पुणे से सटे नर्हे में हुई घटना, आरोपी युवती पहुंची थाने में
File Photo
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारी युवती का नाम अनुराधा करे (उम्र 24) ऐसा है. वह नारायण निवास, धायरी-नर्हे रोड पुणे में रहती है. मूल रूप से करेवाड़ी (तहसील जत, जिला सांगली) की यह युवती पुणे के काशीबाई नवले अस्पताल में नर्स के तौर पर काम करती है.
पिछले कुछ वर्षों से उसके महंतेश बिदारा (उम्र 28) निवासी संख किरंडी (तहसील जत, जिला सांगली) के साथ प्रेम संबंध था. दोनों एक ही तहसील के निवासी थे और पिछले कई वर्षों से एक दूसरे को जानते थे. दोनों ने आलंदी जाकर विवाह भी करने की बात जांच में सामने आई है.
लेकिन पिछले कुछ दिनों से महंतेश आरोपी लड़की से दूरी बना रहा था. लड़की ने कई बार उससे मिलने की कोशीश की. इससे तंग आकर अनुराधा ने सिंहगढ़ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इस बीच 2 मार्च की रात को महंतेश अनुराधा घर पर शराब पिकर पहुंचा.
यहां पर महंतेश में अनुराधा को बताया कि, उसकी दूसरी शादी हो चुकी है. इसके बाद दोनों में जोरदार विवाद हुआ. शराब के नशे में महंतेश सो गया. लेकिन अनुराधा के मन मे उसके खिलाफ क्रोध उबल रहा था. अनुराधा ने मंगलवार को तड़के साढ़े चार बजे धारदार हथियार से महंतेश की गर्दन पर जोरदार प्रहार किया.
इस वार से महंतेश की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद घबराई अनुराधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन उसमें वह नाकाम रही. इसके बाद उसने अपने पिता को फोन कर हत्या की खबर दी. पिता ने फौरन लड़की को पुलिस स्टेशन जाकर आत्मसमर्पण करने को कहा.
पिता के सलाह के बाद आरोपी युवती नर्हे पुलिस थाने में पहुंची और उसने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूला. इसके बाद फौरन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महंतेश की लाश को जांच के लिए भेज दिया. नर्हे पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Tags - Girlfriend killed her lover mercilessly
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :