Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

फरवरी महीने में चरम पर रही देश में बेरोजगारी की दर

इंडियन इकाॅनाॅमी माॅनिटरिंग सेंंटर ने जारी की जानकारी

File Photo

नई दिल्ली - देश में गिरती बेरोजगारी के दर पर फिर एक बार चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है. इंडियन इकाॅनाॅमी माॅनिटरिंग सेंंटर द्वारा जारी हालिया रिपोर्ट में आंकड़ों के तथ्य उजागर करते हुए कहा कहा कि, बीते चार महीनों की तुलना में फरवरी - 2020 में बेरोजगारी की दर अपने चर पर पहुंच गई है.

अंतरराष्ट्रीय वृत्त संस्था राॅयटर्स की ओर से इस रिपोर्ट पर खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर-2019 से लेकर बीते चार महीनों में फरवरी-2020 की बेरोजगारी दर सबसे अधिक रही. जनवरी में जहां यह दर 7.16 प्रतिशत थी वहीं फरवरी में यह दर बढ़कर 7.78 हो गई. खास बात यह कि, जनवरी महिने में वैसे ही बेरोजगारी की यह दर अपने सबसे उंचे स्थान पर रही,  लेकिन फरवरी में इस दर ने इस सीमा को भी पार कर लिया.

रिपोर्ट में बताया गया कि, वर्ष-2019 की आखरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि बीते छह वर्षों में सबसे धीमी रही. इससे देश की अर्थव्यवस्था में चल रही सुस्ती का पता चलता है. इसी सुस्ती का नतीजा है कि, बेरोजगारी की दर लगातार ऊंची जा रही है.

फरवरी-2020 में बेरोजगारी जो दर 7.78 तक पहुंच गई है, वहीं पिछले वर्ष यह दर 7.02 थी. यह आंकड़ा उस समय तक के बेरोजगारी के आंकड़े में सबसे अधिक था. इस वर्ष बेरोजगारी के दर ने पिछले सभी रिकाॅर्ड तोड़ दिए है.

विशेषज्ञों का कहना है कि, वैसे ही पहले से भारत की अर्थव्यवस्था धीमी चाल से आगे बढ़ रही थी. इसमें कोरोना वाइरस के संक्रमण ने आग में घी डालने का काम किया है. जिससे अर्थव्यवस्था को और धीमा कर दिया. इस पूरी स्थिति में बेरोजगारी की दर अपने चरम पर पहुंच गई है.

सरकार को बेरोजगारी कम करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने होंगे, वर्ना बेरोजगारी इसी दर से बढ़ती रही तो आने वाले समय में और भी समस्याएं उत्पन्न होगी. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अब सरकार क्या कदम उठाती है, यह आने वाला समय में ही पता चलेगा. लेकिन बेरोजगारी के यह आंकड़े निश्चित ही चिंता बढ़ाने वाले है, इसमें कोई दो राय नही है.

Tags - Unemployment rate in the country is at peak during February

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]