Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पूरे राज्य में सफर करने पर सरकार ने लगाई पाबंदी, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए उठाए कड़े कदम

File Photo

मुंबई - राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की पृष्ठभूमि पर राज्य सरकार की ओर से कड़े फैसलों पर अमल किया जा रहा है. इसके तहत अब राज्य में सफर पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है. साथ ही जिले-जिले की सीमाओं को सील किया गया है. अब कोई भी व्यक्ति इस जिले से दूसरे जिले में नहीं जा पाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस फैसले की घोषणा की.

इस समय देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रामक मरीज महाराष्ट्र में पाए गए है. राज्य में अब तक कोरोना के पाॅजिटीव 90 केसेस पाई गई है. इसके अलावा प्रतिदिन कुछ मामले सामने आ रहे है. इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पिछले कुछ दिनों से विभिन्न तरह के प्रयास किए जा रहे है.

केंंद्र  सरकार की ओर से रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ्यु घोषित किया गया था. इसका नतीजा अच्छा रहा, लेकिन शाम को घरों से लोग बाहर निकले और जश्न मनाने लगे. यह बात केंद्र और राज्य सरकार को काफी ना गंवार गुजरी.

सरकार लोगों को इकठ्ठा होने से बचना चाह रही है, लेकिन लोग फिर भी इकठ्ठे हो रहे है. इसलिए अब सरकार द्वारा लोगों को अलग करने के लिए यह कडे़ फैसले लिए जा रहे है. इसके तहत अब राज्य में सफर पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से आवाहन किया कि, महाराष्ट्र इस समय कोरोना के खतरनाक मोड़ पर आ गया है. कोरोना का संक्रमण रोकना काफी आवश्यक है. इससे बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घर में रहने का प्रयास करें. सार्वजनिक जगहों पर ना जाएं. कोरोना संक्रमण से बचने का ज्यादा से ज्यादा प्रयास करेंं. 31 मार्च तक लोगों के संचार पर पाबंदी रहेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, इस समय कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी काफी परिश्रम कर रहे है. लेकिन अगर कोरोना वाइरस के मरिजों की संख्या में इजाफा हुआ तो आशा वर्कर्स, आंगनवाड़ी कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी. संचार पर लगाई गई पाबंदी के दौरान जीवनावश्यक वस्तूओं की यातायात पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.

Tags - Strict steps taken to prevent corona infection

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]