Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पुणे में यात्री ने मारी छींक तो सीधे विमान से नीचे कुद पड़ा पायलट

लोगों में कोरोना का खौफ कितना है इस घटना ने किया उजागर

File Photo

पुणे - भारत समेत पूरे विश्व में इस समय कोरोना वाइरस के संक्रमण का खौफ़ इस कदर दिलो-दिमाग में बैठ गया है कि, अगर आसपास कोई खासे या छींके तो लोग भाग खड़े होते है. लेकिन पुणे हुई एक घटना ने सभी को परेशान कर दिया है. यहां के एयरपोर्ट पर विमान में चढ़ते समय यात्री ने छींक दिया तो विमान का पायलट फौरन ही काॅकपीट से सीधे  नीचे कूद पड़ा और दूर भाग गया. वहां उपस्थित सभी यात्री और कर्मि इस घटना से भौचक्के रह गए और उनमें घबराट उत्पन्न हो गई.

यह चौंकाने वाली घटना दो दिन पहले पुणे एयरपोर्ट पर हुई. एअर एशिया का एक विमान पुणे हवाई अड्डे पर खड़ा था. यात्री विमान में चढ़ रहे थे. विमान के काॅकपीट में पायलट और को-पायलट मौजूद थे. यह विमान पुणे से दिल्ली जाने की तैयारी में था. इस बीच विमान में चढ़ते समय एक यात्री को छींक आ गई.

संबंधित यात्री को सर्दी होने के कारण उसे एक साथ कई छींके आई. लेकिन इस घटना से विमान में मौजूद यात्री और क्रू मेंबर हैरान रह गए. घटना की जानकारी पायलट को दी गई. इस घटना से पायलट इतना घबरा गया कि, उसने सीधे इमर्जीन्सी खिडकी से नीचे छलांग लगा दी.

भागते-भागते यह पायलट दूर जाकर ठहर गया. इस घटना से वहां उपस्थित यात्री और क्रू मेंबर्स सभी भौचक्के रह गए. इसके बाद घबराए क्रू मेंबर्स ने पिछे का दरवाजा खोलकर सभी घबराए यात्रियों को बाहर निकाला. केवल छींकने वाले यात्री को सामने के दरवाजे से बाहर निकाला गया. कुछ समय तक यात्रियों और क्रू मेंबर्स में काफी घबराट उत्पन्न हो गई थी. कुछ देर तक क्रू मेंबर्स ने अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया था.

इसके बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स का स्क्रिनिंग किया गया, लेकिन इनमें से कोई भी व्यक्ति कोरोना का पाॅजीटिव नहीं निकला. पूरे विमान में एन्टी इन्फेक्शन दवाई का छीड़काव किया गया. यह घटना 20 मार्च की होने की जानकारी एअर एशिया द्वारा दी गई. कोरोना वाइरस के संक्रमण को लेकर लोगों में कितना खौफ है, इस घटना से साबित होता है.

Tags - This incident has cleared that the fear of corona is very deep in public.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]