पंचगव्य : विभिन्न रोगों को दूर भगाने वाला अमृत
आयुर्वेद में पंचगव्य (Panchakavyam) को अमृत माना जाता हैं. इसके उपयोग करने से केवल कैंसर ही नहीं सभी बीमारियों पर इसे उपयुक्त पाया गया हैं. पंचगव्य स्पष्ट रूप से सभी बीमारियों पर बेहद असरदार हैं. घरेलू उपायों में कई लोग यह मानते हैं, कि गाय का गोबर और मूत्र कैंसर का सर्वाधिक सफल इलाज है.
'द हिन्दू' में छपे एक खबर में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (TNAU) के वेबसाइट के दावों के अनुसार, एक महिला ने पूरे शरीर में पंचगव्य को लगाने से 21 दिनों में सोरायसिस जैसी गंभीर बिमारी से छुटकारा पाया हैं.
पूरे शरीर में सोरिएसिस से पीड़ित एक महिला डेढ़ साल से एलोपैथिक उपचार कर रही थी. इसी बिच उस महिला ने, आयुर्वेदिक घरेलू उपचार जिसे 'पंचगव्य' कहा जाता हैं, का उपयोग शुरू किया. 15 दिनों के बाद, उसका सोरायसिस पूरी तरह से ठीक हो गया था.
आज इस आर्टिकल में हम पुणे के गोविज्ञान अनुसंधान संस्था के वैद्य अजित एस. उदावंत के द्वारा हमने पंचगव्य का महत्त्व और उसके मानवी शरीर के लिए होने वाले फायदों के बारे में जानने की कोशिश की.
Post A Comment
No comments :