Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

रितु छाबरिया मानवता सेवा पुरस्कार से हुईं सम्मानित

पुण्यधाम आश्रम दिवस पर प्राप्त हआ सम्मान


पुणे - कात्रज-कोंढवा मार्ग पर स्थित तथा विश्व जागृति मिशन ट्रस्ट की ओर से संचालित पुण्यधाम आश्रम दिवस के अवसर पर सामाजिक सेवा में अग्रणी मुकुल माधव फाउंडेशन की कार्यकारी विश्वस्त तथा मशहूर समाज सेवी रितु प्रकाश छाबरिया को पुण्यधाम मानवता सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

पुण्यधाम आश्रम में हुए इस कार्यक्रम को भारत में सुपर कम्प्युटर क जनक डॉ. विजय भटकर, शिक्षाविद् डॉ. शां. ब. मुजुमदार, विश्व जागृति मिशन की प्रमुख माताजी कृष्णा कश्यप, संस्थाध्यक्ष सदानंद शेट्टी, घनश्याम झंवर तथा विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित थीं.

उपस्थित अतिथियों क हाथों रितु छाबरिया क पुण्यधाम मानवसेवा पुरस्कार प्रदान किया गया. डॉ. मुजुमदार ने कहा कि, भारत की आश्रम संस्कृति पूरे विश्व में आदर्श है. इन आश्रमों द्वारा दी जाने वाली बेहतरीन शिक्षा मनुष्य का जीवन सशक्त तथा आनंदमयी बनाती है. आज देश की विभिन्न समस्याओं को हल करना हों तो शिक्षा आवश्यक है. शिक्षा ही जनता के लिए ऑक्सिजन का काम कर सकती है. इस जिम्मेदारी का पुण्यधाम आश्रम बखूबी निर्वहन कर रहा है.

रितु छाबरिया ने कहा कि, पुरस्कार जहां एक सम्मान होता है, वहीं वह जिम्मेदारी का अहसास भी दिलाता है. इस पुरस्कार से मानव सेवा की मेरी जिम्मेदारी को और भी बढ़ा दिया है. हम समाज के वंचित तबकों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य समेत सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का काम करते है.

कार्यक्रम को उपस्थित अतिथियों ने पुण्यधाम आश्रम तथा रितु छाबरिया के सेवाकार्य की सराहना की. समारोह में धीरेन नंदु मीना नंदु, द्वारकादास माहेश्वरी, वनिता दासवानी, रावसाहब सूर्यवंशी का विशेष सम्मान किया गया. इस समय विश्वस्त दीपक पायगुड़े, विनोद कपुर, शशिकांत पागे, घनश्याम झंवर, पंकज धेड़िया, गणेश कामठे आदि उपस्थित थे.

पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात रवि शर्मा का तबला वादन, डॉ. गिरीश चरवड का सरोद वादन ने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. रमेश ग्रोवर, अमिता बैंदूर ने कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किया. घनश्याम झंवर ने आभार प्रकट किए.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]