अंडर-19 क्रिकेटर क्रिकेट टीम का खिलाड़ी सिद्धेश वीर ‘सिंहगढ़’ में सम्मानित
वर्ल्ड कप में बांगलादेश के खिलाफ मिला था मैन ऑफ द मैच का ख़िताब
पुणे - भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का धाकड़ खिलाड़ी तथा पुणे की सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान का छात्र सिद्धेश वीर को हाल ही में उसके बेहतरीन खेल के लिए सम्मानित किया गया. सिद्धेश ने हाल ही में दक्षीण अफ्रिका में हुए अंडर-19 क्रिकेट के विश्व कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. बांगलादेश के खिलाफ जोरदार खेल करने के लिए उसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.
सिद्धेश ने विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही अच्छा कमाल किया. सिद्धेश ‘सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान’ के तहत चलाए जाने वाले सिंहगढ़ आर्ट्स, कॉमर्स एण्ड साइन्स कालेज का छात्र है. उसके बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के लिए संस्थान की ओर से उसे सम्मानित किया गया.
सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. एम. एन. नवले के हाथों सिद्धेश का सत्कार किया गया. प्रा. नवले ने कहा कि, सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान में सभी छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के साथ उनके कला, क्रीडा जैसे गुणों के विकास के लिए भी बेहतर प्रयास किए जाते है, जिससे छात्रों की प्रतिभा निखर कर आती है. सिद्धेश जैसे छात्र देश का नाम उंचा करने में अपनी महारथ दिखाते है. ऐसे छात्रों पर सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान को काफी गर्व है. सिद्धेश ने अपने खेल से ‘सिंहगढ़’ नाम रोशन किया है.
इस समय प्रा. नवले के हाथों को सिद्धेश को 1 लाख रुपयों की सहायता की गई. साथ ही सिद्धेश के पिता अशोक वीर को भी सम्मानित किया गया. अशोक वीर ने इस समय प्रा. नवले और सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान के आभार प्रकट किए. सिद्धेश ने अपने इस सफलता का श्रेय प्रा. नवले समेत सिंहगढ़ आर्ट्स, कॉमर्स, साइन्स कॉलेज के प्राचार्य, सभी प्राध्यापक तथा अपने माता-पिता को दिया.
इस सत्कार समारोह को सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान के संचालक, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक तथा कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
पुणे - भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का धाकड़ खिलाड़ी तथा पुणे की सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान का छात्र सिद्धेश वीर को हाल ही में उसके बेहतरीन खेल के लिए सम्मानित किया गया. सिद्धेश ने हाल ही में दक्षीण अफ्रिका में हुए अंडर-19 क्रिकेट के विश्व कप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था. बांगलादेश के खिलाफ जोरदार खेल करने के लिए उसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था.
सिद्धेश ने विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही अच्छा कमाल किया. सिद्धेश ‘सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान’ के तहत चलाए जाने वाले सिंहगढ़ आर्ट्स, कॉमर्स एण्ड साइन्स कालेज का छात्र है. उसके बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के लिए संस्थान की ओर से उसे सम्मानित किया गया.
सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष प्रा. एम. एन. नवले के हाथों सिद्धेश का सत्कार किया गया. प्रा. नवले ने कहा कि, सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान में सभी छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के साथ उनके कला, क्रीडा जैसे गुणों के विकास के लिए भी बेहतर प्रयास किए जाते है, जिससे छात्रों की प्रतिभा निखर कर आती है. सिद्धेश जैसे छात्र देश का नाम उंचा करने में अपनी महारथ दिखाते है. ऐसे छात्रों पर सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान को काफी गर्व है. सिद्धेश ने अपने खेल से ‘सिंहगढ़’ नाम रोशन किया है.
इस समय प्रा. नवले के हाथों को सिद्धेश को 1 लाख रुपयों की सहायता की गई. साथ ही सिद्धेश के पिता अशोक वीर को भी सम्मानित किया गया. अशोक वीर ने इस समय प्रा. नवले और सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान के आभार प्रकट किए. सिद्धेश ने अपने इस सफलता का श्रेय प्रा. नवले समेत सिंहगढ़ आर्ट्स, कॉमर्स, साइन्स कॉलेज के प्राचार्य, सभी प्राध्यापक तथा अपने माता-पिता को दिया.
इस सत्कार समारोह को सिंहगढ़ शिक्षा संस्थान के संचालक, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक तथा कर्मचारी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
Labels
Pune
Post A Comment
No comments :