Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों के खिलाफ बनाएंगे सख्त कानून

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादा भूसे ने दी जानकारी

File Photo

मुंबई - खेती और किसान आज भी हमारी अर्थव्यवस्था के रीढ़ की हड्डी है. लेकिन कई बार किसानों के साथ बीज और उर्वरक कंपनियां किसानों को नकली माल बेचकर धोखाधड़ी करती है, जिससे किसान का काफी नुकसान होता है. लेकिन इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ अब महाराष्ट्र की सरकार सख्त कानून लाने जा रही है. ऐसी जानकारी  महाविकास आघाड़ी सरकार के कृषि मंत्री दादा भूसे ने दी.

महाराष्ट्र में सरकार द्वारा किसानों को बेहतरीन क्वालिटी के बीज उपलब्ध हों, इसके लिए महाबीज संस्था चलाई जाती है. यह संस्था दूसरी संस्थाओं द्वारा अनुसंधानित और प्रमाणित बीज खरीदती है. इस संस्था को महाराष्ट्र के परभणी स्थित वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से महाबीज को सोयाबीन-71 जाति के नकली बीजों की सप्लाई करने की घटना का जनवरी में खुलासा हुआ था.

यह घटना सामने आने पर विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर विधानसभा में सकार को घेरने की कोशीश की. विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही में सवाल उपस्थित किया. इस सवाल पर जवाब देते हुए कृषि मंत्री दादा भूसे ने इस संदर्भ में विधानसभा में जानकारी दी.

दादा भूसे ने कहा कि, यह मामला काफी गंभीर है. राज्य की सरकार हमेशा किसानों के साथ है और किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले किसी को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह कंपनी हो या कोई संस्था. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आने वाले समय में सरकार की ओर से किसानों के साथ नकली बीज या उर्वरक, रासायनिक खाद की बिक्री करने वाली संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए सरकार सख्त कानून लाएगी. जिससे किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकें.

आंध्र प्रदेश में पहले से किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कानून है. उसी तर्ज पर महाराष्ट्र में भी कानून लाया गया तो किसानों को जहां किसानों को अच्छी राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों पर नकैल कसी जाएगी.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]