Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

निजामुद्दिन मरकज में शामिल होने वाले 106 लोगों को खोजा गया

कुल 186 लोग हुए थे दिल्ली के कार्यक्रम में शामिल

106 people who joined Nizamuddin Markaz were discovered
File Photo
पुणे - कोरोना संक्रमण में इस समय महाराष्ट्र दूसरे राज्यों की तुलना में काफी अग्रेसर है. इसलिए सरकार की ओर से कड़े कदम उठाए जा रहे है. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दिन तबलिगी मरकज का मामला सामना सामने आया. इस कार्यक्रम में पुणे विभाग से करीब 186 लोग शामिल हुए थे. इनमें से 106 लोगों को पुलिस ने खोज निकाला. सभी की जांच की जा रही है.

पिछले दो दिनों से पूरे देश भर में निजामुद्दिन मरकज खबरों का केंद्र बन चुका है. इस कार्यक्रम में करीब 2 हजार लोगों के शामिल होने की जानकारी है, जिनमें से कई लोगों को कोरोना का संक्रमण होने की बात सामने आई है. कार्यक्रम में पूरे देश से मुस्लिम समाज के लोग पहुचे थे, जोकि कार्यक्रम के बाद अपने-अपने गांव लौट गए है. इन सभी की तलाश जारी है

पुणे विभाग के पुणे, सोलापुर, कोल्हापुर सातारा और सांगली जिले से करीब 186 लोग शामिल होने की खबर है. इनमें भी 60 लोक पुणे शहर से थे.  पिंपरी-चिंचवड शहर से 33 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इनमें से 23 को पुलिस ने खोज निकाला है और उनकी जांच-पड़ताल की जारही है. जिलानिहाय शामिल लोगों की संख्या इस तरह से है. पुणे जिला - 136, सातारा जिला - 5 सांगली जिला - 3, सोलापुर जिला - 17 एवं कोल्हापुर जिले से 21 लोग निजामुद्दिन के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

यह जानकारी मिलते ही पुणे समेत सभी जिलों की पुलिस हरकत में आई और वहां से लौटे लोगों को खोजने का काम शुरू किया गया. अब तक 106 लोगों को खोजा गया है, जबकि 94 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है.
 बाकी बचे लोगों को खोजने के लिए पुलिस एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.

 अब तक इन लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य सात लोग भी मिले हैं. 182 में से 106 लोगों की अब तक खोज पूरी हुई है. पुणे जिले से 70, सातारा जिले से 5, कोल्हापुर से 10 और सांगली व सोलापुर जिले से कुल 106 लोगों को ट्रेस किया गया, जिसमें से 94 लोगों को क्वारंटाइन रखा गया है. सभी की जांच की जा रही है. पुलिस प्रशासन को प्राप्त लिस्ट में से 51 लोगों के कॉल रिकॉर्ड के मुताबिक वे दूसरे राज्यों में रहने की संभावना जतायी है.
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]